भोपाल: मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना वायरस के कारण एक दिन में पहली बार 79 मरीजों की मौत हुई है। इतना ही नहीं, राज्य में सोमवार को सर्वाधिक नए कोरोना केस मिले। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12897 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो एक दिन में मिलने वाले नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 420977 हो गई।
राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में रविवार को 79 मरीजों की मौत के साथ ही संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4636 हो गई है। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो मध्य प्रदेश में कुल 331783 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
फिलहाल, राज्य में कुल 74558 एक्टिव केस हैं। राज्य में इंदौर और भोपाल सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिले हैं। यहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने बताया कि रविवार को मिले नए मामलों में इंदौर के 1698, भोपाल के 1703, जबलपुर के 877 और ग्वालियर के 1157 मामले शामिल हैं।