Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 197 नए केस, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 197 नए केस, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 197 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,56,214 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 06, 2021 23:30 IST
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 197 नए केस, एक मरीज की मौत
Image Source : PTI/FILE मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 197 नए केस, एक मरीज की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 197 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,56,214 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,820 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बैतूल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 614, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 227 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 22 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 90 नये मामले आए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,214 संक्रमितों में से अब तक 2,50,320 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,074 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 315 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 95 और लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक 54 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 54,16,849 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, जिनमें से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 6,73,542 लोगों को टीका लगाया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को टीका लगाया गया है।

एक बयान में कहा गया कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिन में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में 10,502 सत्रों में 4,57,404 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं। जिन लोगों को पिछले 24 घंटे में टीका लगाया गया है, उनमें 3,01,537 स्वास्थ्यकर्मी और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 1,55,867 कर्मी हैं।’’

मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से करीब 83.3 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement