Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1069 नए केस, 13 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1069 नए केस, 13 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,31,284 तक पहुंच गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 20, 2020 22:47 IST
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1069 नए केस, 13 मरीजों की मौत
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1069 नए केस, 13 मरीजों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,31,284 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,481 हो गयी है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और खरगोन, होशंगाबाद, बालाघाट, मंदसौर, खंडवा एवं भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 837 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 555, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 236 एवं ग्वालियर में 191 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 395 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 204 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,31,284 संक्रमितों में से अब तक 2,16,485 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,318 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि रविवार को 1,274 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 624 नए मरीज सामने आए है। 

नए मरीजों के सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 31 हजार 223 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 341 लोगों की मौत हुई, जबकि 29,690 मरीज इस बीमार से उबर गए।

अबतक कोरोना माहामारी की वजह से देश में 1 लाख 45 हजार 477 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल मामलों में से अबतक 95 लाख 80 हजार 402 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। इस वक्त देश में 3 लाख 5 हजार 344 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आईसीएमआर के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,11,98,195 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें 11,07,681 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई। यह संख्या 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement