Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में Coronavirus के 192 नए केस, आंकड़ा 7453 तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 192 नए केस, आंकड़ा 7453 तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 7,453 पहुंच गया।

Written by: Bhasha
Published : May 28, 2020 21:29 IST
मध्य प्रदेश में Coronavirus के 192 नए केस, आंकड़ा 7453 तक पहुंचा
मध्य प्रदेश में Coronavirus के 192 नए केस, आंकड़ा 7453 तक पहुंचा

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 7,453 पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ और लोगों की मौत हुई है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण 321 लोग मरे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन और खंडवा, नीमच, सागर, सतना एवं रतलाम में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 122 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 51, बुरहानपुर में 14, खंडवा में 13, जबलपुर, खरगोन एवं देवास में नौ—नौ, मंदसौर में आठ, नीमच एवं सागर में चार—चार, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन—तीन, ग्वालियर एवं सतना में दो—दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया, दतिया, मंडला, बड़वानी, रतलाम एवं अशोकनगर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 17, उज्जैन में 25, नीमच में 34, धार एवं सागर में छह—छह और जबलपुर में पांच नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,260 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,373, उज्जैन में 639, जबलपुर में 221, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर 120, रायसेन में 68, खंडवा में 235, बुरहानपुर में 293, मंदसौर में 90, देवास में 91, होशंगाबाद में 37, नीमच में 149, बड़वानी में 42, मुरैना में 88, भिण्ड में 53, सागर 112, रतलाम में 32, रीवा में 33, सतना में 21 एवं दमोह में 16 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेश के 52 में से 51 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल निषिद्ध क्षेत्र 876 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,082 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 4,050 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,51,182 लोग की कोविड—19 की जांच हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement