Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'कांग्रेस ने भोपाल में मौत बांटी थी', यूनियन कार्बाइड के कचरे पर CM मोहन यादव का बयान

'कांग्रेस ने भोपाल में मौत बांटी थी', यूनियन कार्बाइड के कचरे पर CM मोहन यादव का बयान

'कांग्रेस ने भोपाल में मौत बांटी थी', यूनियन कार्बाइड के कचरे पर CM मोहन यादव का बयान

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 28, 2025 18:02 IST, Updated : Feb 28, 2025 18:22 IST
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला।
Image Source : PTI सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड के कचरे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। जीतू पटवारी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी में जितनी समझ है वे उसी के अनुसार अपना काम कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि यूनियन कार्बाइड का कचरा कांग्रेस का कचरा था। उन्होंने ये भी कहा कि ये भूल गए हैं कि कांग्रेस ने भोपाल में मौत बांटी थी। सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रशासन की लापरवाही थी और कांग्रेस ने सालों तक इस बीमारी को फैलाए रखा था।

क्या बोले थे जीतू पटवारी?

यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी ने कहा था- "यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है... यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां(इंदौर के पीथमपुरा) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे। इंदौर शहर ने लगातार उन्हें(भाजपा को) सांसद दिए, विधायक दिए और महापौर दिए लेकिन भाजपा ने इसके बदले भावी पीढ़ी को कैंसर दिया है... मैं स्थानीय नेताओं और प्रशासन को चुनौती देता हूं... रामकी कंपनी के आस-पास के 10 किलोमीटर के भू जल की जांच कीजिए और देखिए कि उसमें कैंसर के तत्व हैं या नहीं... मैं इंदौर शहर से आग्रह करता हूं कि आपने अपना मत भाजपा को दिया जिन्होंने इसके बदले आपको कोरोना काल के दौरान यातनाएं दी, कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर दिया... हम(विपक्ष) अपना दायित्व निभाएंगे लेकिन आपका सहयोग चाहिए...10 किलोमीटर के भू जल की जांच की जाए अगर उसमें कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा।"

ये कांग्रेस का ही कचरा था- सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने भोपाल के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- "ये कांग्रेस का ही कचरा था, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ही कचरे को जलाया जा रहा है। ये कांग्रेस के शासन की लापरवाही थी। कांग्रेस ने इस बीमारी फैलाए रखा कई सालों तक। पहले लोगों को मरने के लिए छोड़ गए और अब डराने का काम कर रहे।" मोहन यादव ने ये भी कहा है कि 10 लाख से ज्यादा लोग अगर वहां मारे गए तो यह कांग्रेस के प्रशासन की ही लापरवाही थी।

ये भी पढ़ें- 900 डिग्री के टेंपरेचर पर आज से जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, पीथमपुर में तैयारी पूरी; जानें पूरा प्रोसेस

VIDEO: रेत माफिया VS पुलिस, लाठी से मारते रहे पुलिसकर्मी, ड्राइवर ट्रैक्टर ले भागा, देखते रह गए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement