Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक, जासूसी का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक, जासूसी का लगाया आरोप

जीतू पटवारी ने फोन हैक होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि पटवारी को एप्पल इंक से एक नोटिफिकेशन आया कि उसने उनके आईफोन पर एक स्पाईवेयर हमले का पता लगाया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: July 17, 2024 6:50 IST
जीतू पटवारी ने फोन हैक होने की शिकायत दर्ज कराई- India TV Hindi
Image Source : PTI जीतू पटवारी ने फोन हैक होने की शिकायत दर्ज कराई

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक हो गया है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) को शिकायत की। शिकायत में दावा किया गया है कि पटवारी को एप्पल इंक से एक नोटिफिकेशन आया कि उसने उनके आईफोन पर एक स्पाईवेयर हमले का पता लगाया है। 

जीतू पटवारी के मुताबिक, कंपनी ने उन्हें बताया कि वह कौन हैं और क्या करते हैं, इस वजह से विशेष रूप से उन पर निशाना साधा गया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने एक बयान में कहा कि साइबर प्रकोष्ठ शिकायत को देख रहा है और पुष्टि होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

"पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकिंग"

जीतू पटवारी का आरोप है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकिंग को अंजाम दिया गया है। शिकायत में बताया कि जीतू पटवारी के मोबाइल पर एप्पल कंपनी की ओर से जासूसी का मैसेज आया है। जासूसी की सूचना जीतू पटवारी को ईमेल भेजकर दी गई थी। उपभोक्ता को सलाह दी गई थी कि मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी को सुरक्षित कर लें।

मेल की जानकारी आलाकमान को दी

जासूसी का मेल मिलने की जानकारी उन्होंने आलाकमान को दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मोबाइल पर साइबर अटैक से आने वाले दिनों में सियासत गरमा सकती है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबंद हो सकती हैं। पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर इजरायल की कंपनी का है।

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement