मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक हो गया है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) को शिकायत की। शिकायत में दावा किया गया है कि पटवारी को एप्पल इंक से एक नोटिफिकेशन आया कि उसने उनके आईफोन पर एक स्पाईवेयर हमले का पता लगाया है।
जीतू पटवारी के मुताबिक, कंपनी ने उन्हें बताया कि वह कौन हैं और क्या करते हैं, इस वजह से विशेष रूप से उन पर निशाना साधा गया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने एक बयान में कहा कि साइबर प्रकोष्ठ शिकायत को देख रहा है और पुष्टि होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
"पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकिंग"
जीतू पटवारी का आरोप है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकिंग को अंजाम दिया गया है। शिकायत में बताया कि जीतू पटवारी के मोबाइल पर एप्पल कंपनी की ओर से जासूसी का मैसेज आया है। जासूसी की सूचना जीतू पटवारी को ईमेल भेजकर दी गई थी। उपभोक्ता को सलाह दी गई थी कि मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी को सुरक्षित कर लें।
मेल की जानकारी आलाकमान को दी
जासूसी का मेल मिलने की जानकारी उन्होंने आलाकमान को दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मोबाइल पर साइबर अटैक से आने वाले दिनों में सियासत गरमा सकती है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबंद हो सकती हैं। पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर इजरायल की कंपनी का है।
ये भी पढ़ें-
- असम में बाढ़ से 113 की मौत, 4 लाख से ज्यादा प्रभावित लोग, आपदा के बीच हाथियों ने दिया शुभ संकेत
- बरेली में तौकीर रज़ा को नहीं मिली हिंदू लड़के-लड़कियों का सामूहिक धर्म परिवर्तन-निकाह कराने की परमीशन
- देश के कई हिस्सों में बाढ़, महाराष्ट्र-MP में बारिश, उमस भरी गर्मी से दिल्ली-NCR बेहाल, जानिए कब बरसेंगे बदरा?