भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सीएम चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी जरूरी टेस्ट करवा लिए गए हैं और उनके परिणाम सामान्य आए हैं। बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान को COVID19 डेडिकेटेड शहर के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में बीते शुक्रवार को शाम 8 बजे से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उनके ज्लद स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार (25 जुलाई) सुबह 8 बजे तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 26210 मामले सामने आए हैं। इनमें 7553 एक्टिव केस हैं, 17866 ठीक हुए लोग है और राज्य में कोरोना से अबतक कुल 791 लोगों की मौत हो चुकी है।