Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर, CM मोहन यादव ने कहा- 12वीं के टॉपर्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी

मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर, CM मोहन यादव ने कहा- 12वीं के टॉपर्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एमपी के 12वीं टॉपर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 12वीं के टॉपर्स को जल्द लैपटॉप और स्कूटी दी जाएगी।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 02, 2025 10:29 pm IST, Updated : Feb 02, 2025 10:29 pm IST
Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर्स को जल्द लैपटॉप और स्कूटी मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लैपटॉप की राशि और स्कूटी जल्द छात्रों को दी जाएगी।

12वीं टॉपर्स को कैसे मिलता है लैपटॉप और स्कूटी?

12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। वहीं 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। हालांकि पिछले साल टॉपर को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिले थे। स्कूटी और लैपटॉप नहीं मिलने पर विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था।

हालही में टोकियो यात्रा की वजह से चर्चा में थे मोहन यादव

हालही में सीएम मोहन यादव ने जापान की यात्रा की थी, जो खूब चर्चा में रही थी। इस दौरान मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के साथ भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई थी। उन्होंने जापान के संसदीय उप विदेश मंत्री हिसाशी मात्सुमोतो के साथ भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी। 

उनकी इस यात्रा का उद्देश्य निवेशकों को मध्य प्रदेश में मौजूद अवसरों के बारे में बताना और राज्य में आगामी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें निमंत्रण देना था। बैठक के दौरान, मात्सुमोतो और यादव ने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला और राज्य स्तर पर अधिक सहभागिता के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की थी। इससे पहले, मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने ‘एएंडडी मेडिकल्स’ के निदेशक दाईकी अराई के साथ बैठक की थी।

उन्होंने जापानी कार निर्माता कंपनी ‘टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन’ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनसे मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2025 इस साल 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement