Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव उज्जैन में आयोजित मैराथन कार्यक्रम में हुए शामिल, घुमाई लाठी; देखें वीडियो

मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव उज्जैन में आयोजित मैराथन कार्यक्रम में हुए शामिल, घुमाई लाठी; देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाठी भी घुमाई और घुड़सवारी भी की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 05, 2025 12:09 IST, Updated : Jan 05, 2025 12:54 IST
सीएम मोहन यादव 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन प्रोग्राम में शामिल हुए
Image Source : PTI(FILE) सीएम मोहन यादव 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन प्रोग्राम में शामिल हुए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लाठी चलाने की कला का प्रदर्शन भी किया और घुड़सवारी भी की,जो जनता के बीच एक अट्रैक्शन का केंद्र रही। उनके साथ इस अवसर पर हजारों लोग साथ थे। मुख्यमंत्री यादव ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए रोजाना सुबह की सैर और योग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान सीएम यादव ने भी भक्ति गीत गाकर, घोड़े पर सवार होकर उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लिया और आगामी मकर संक्रांति उत्सव के लिए उज्जैन के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सीएम ने एक फूड स्टॉल पर जाकर मुंह भी मीठा किया। इस प्रोग्राम में लोगों ने बहुत से फूड स्टॉल्स भी लगाए थे, जहां लोगों ने इनका लुफ्त उठाया। बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए कोठी रोड के करीब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे रास्ते को सजाया गया।

मुख्यमंत्री ने आज उज्जैन में आयोजित 'रन फॉर गुड हेल्थ' मैराथन को हरी झंडी दिखाई एवं राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा सुबह भ्रमण अवश्य करें, योग करें। स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा सुख है। उन्होंने कहा,"स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार। जीवन में 10 सुख माने गए हैं, उनमें से पहला सुख "निरोगी काया" का है।" उन्होंने कहा, " सभी ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से 'राहगीरी' को अद्वितीय बनाया है। आप सभी को बधाई व शुभकामनाएं।"

साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन के दूधतलाई गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता कर मत्था टेका और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना भी की। 

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज इस कार्यक्रम में पहली दफा ही लाठी नहीं घुमाई है, बल्कि इससे पहले भी वह प्रोग्राम में लाठी घुमाने की कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement