Thursday, January 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP CM Oath Ceremony : मोहन यादव ने CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

MP CM Oath Ceremony : मोहन यादव ने CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

MP CM Oath Taking Ceremony Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी के विधायक दल के नव निर्वाचित नेता मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 13, 2023 8:20 IST, Updated : Dec 13, 2023 15:16 IST
Mohan yadav
Image Source : ANI सीएम पद की शपथ लेते हुए मोहन यादव

MP CM Oath Taking Ceremony Live: मध्य प्रदेश में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण सामरोह संपन्न हुआ।  मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। मोहन यादव के साथ राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ली।  इन दोनों को डिप्टी सीएम बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे।

MP CM Oath Taking Ceremony Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

    राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

  • 11:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

    जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

  • 11:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली

    मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में शुरू होगा शपथ समारोह, पीएम मोदी का इंतजार

    गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, एकनाथ शिंदे, जे पी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, बीएल संतोष, शिवराज सिंह, ज्योतिरादितिया सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर  भी शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर मौजूद, अब पीएम मोदी का इंतजार हो रहा है।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमित शाह और जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे, शपथ समारोह में होंगे शामिल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया।

  • 11:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंच गए हैं। वे  मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भोपाल पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

     महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भोपाल पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

  • 10:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भोपाल पहुंचे, शपथ समारोह में लेंगे हिस्सा

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भोपाल पहुंच चुके हैं। वे मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मोहन यादव को शुभकामनाएं, प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे-शिवराज सिंह चौहान

    भोपाल: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज 11:30 बजे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं..."

  • 10:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विक्रमादित्य के शासन के यथार्थ में उतारेंगे-मोहन यादव

    सीएम की शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा कि वे विक्रमादित्य के शासन को यथार्थ में उतारेंगे।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, शपथ समारोह में होंगे शामिल

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बड़ी संख्या में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

    मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, खासकर यादव के गृहनगर उज्जैन से लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

  • 8:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मोहन यादव आरएसएस के करीबी

    मोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का करीबी माना जाता है। वे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या राज्य की जनसंख्या में 48 प्रतिशत से अधिक है। 

  • 8:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया

    शिवराज चौहान सरकार में मंत्री मोहन यादव को सोमवार को एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। 

  • 8:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम योगी, ज्योतिरादित्य भी समारोह में होंगे शामिल

    भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी समारोह में शामिल होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement