भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती में बीजेपी ने 16 सीटों पर विजय हासिल कर ली है और 3 सीटों पर आगे है। इसके बाद वह बहुमत का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। बता दें कि बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी को सिर्फ 9 सीटें जीतने की जरुरत थी। वहीं कांग्रेस ने 7 सीटें जीती है और 2 पर आगे चल रही है।
विधानसभा उपचुनाव के तहत 28 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था और मंगलवार 10 नवंबर को मतगणना हो रही है। वर्तमान में भाजपा के 107 विधायक हैं और नौ सीटों पर विजय हासिल करने के साथ ही भाजपा ने साधारण बहुमत के आंकड़े 116 को प्राप्त कर लिया है। 230 सदस्यीय सदन की वर्तमान में प्रभावी क्षमता 229 है। क्योंकि 28 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद गत माह दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने अब तक 16 सीटें - बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, अनूपपुर, सांची, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सुवासरा आदी जीत हासिल कर ली है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस ने अब तक ब्यावरा सहित 7 सीट पर विजय हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मालूम हो कि इस साल मार्च और उसके बाद 25 कांग्रेसी विधायकों के त्यागपत्र देने से तथा तीन विधायकों के निधन होने से विधानसभा में 28 सीटें रिक्त हुई थी जहां उपचुनाव कराये गये हैं।