Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. नागपुर के बाद अब MP के बुरहानपुर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा

नागपुर के बाद अब MP के बुरहानपुर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़के एक समुदाय के लोगों ने रात में थाने का घेराव किया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 19, 2025 10:24 IST, Updated : Mar 19, 2025 12:00 IST
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हंगामा।
Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हंगामा।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा मच गया है। इंस्टाग्राम पर डाले गए एक पोस्ट पर बीती रात मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए जिसके बाद हंगामा मच गया। समुदाय के लोग पोस्ट लिखने वाले की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। लोगों ने थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने इस मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने की शांति की अपील

बुरहानपुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मचे हंगामे के बीच लोगों को आक्रोशित देख बाजार भी बंद कर दिया गया। पुलिस ने मामले में काफी सूझबूझ दिखाते हुए हालात को संभाल लिया और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया 

बुरहानपुर शहर में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक’’ पोस्ट को लेकर तनाव पैदा होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और रात करीब 10 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एहतियाती आदेश जारी किए गए हैं और लोगों को इस तरह के पोस्ट को शेयर न करने की सलाह दी गई है।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया- "पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री वाली वायरल पोस्ट के संबंध में थाने में FIR दर्ज की है। FIR दर्ज होने से पहले से पहले बड़ी संख्या में लोग आंदोलन कर रहे थे। इन सभी को तितर-बितर कर दिया गया है। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट करता है या कानून को अपने हाथ में लेता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 और 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी फिलहाल जांच के लिए हिरासत में है।"

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि कोर्ट ने दोषी को सुनाई 'तिहरी' मौत की सजा? मां-बहन को भी भेजा जेल, जानिए पूरा मामला

मोबाइल फोन जेब में ब्लास्ट होने से युवक का प्राइवेट पार्ट डैमेज, अस्पताल में भर्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement