Shivraj Singh Chouhan Exclusive: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत लगभग तय हो गई है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से खास बातचीत की है। शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि कार्यकर्ता की असली परीक्षा ये होती है कि आखिर आप किसके लिए काम कर रहे हैं। हम काम कर रहे हैं वैभवशाली और गौरवशाली देश के निर्माण के लिए। हम देश, पार्टी और लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हम सौभाग्यशाली है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत हम काम कर रहे हैं। कार्यकर्ता की असली परीक्षा यही है कि अपने लक्ष्य और मिशन को देखा जाए। मुझे खुशी है कि उस काम में मैं सफल हो गया।
मोदी गारंटी पूरा करने की गारंटी हैं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जनता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान गारंटी पूरा करने की गारंटी हैं. हमने सभी योजनाओं का पूरी तरह क्रियान्वयन किया। जनता ने कहा कि गारंटी को पूरा करने की गारंटी मोदी है। सीएम शिवराज ने कहा कि वो (कांग्रेस) वादा तोड़ने वाले लोग हैं। साल 2018 में हमें ज्यादा वोट मिले थे। लेकिन वो थोड़े भ्रम में आ गए थे। अपनी जिम्मेदारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चुनाव प्रचार समेत हर रणनीति में शामिल किया। कार्यकर्ताओं से संवाद समेत हर काम में मैं सम्मिलित था। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीतेंगे। इतना प्रेम और आशीर्वाद मिलेगा यह दुर्लभ, है जिससे मैं भावुक हो जाता हूं। महिलाएं बोलती थीं कि हम चुनाव जीतेंगे।
सीएम शिवराज बोले- हर बहन को बनाएंगे लखपति
भाजपा के वादों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर बहन को हम लखपति बनाएंगे ये हमारा संकल्प है। बहनों की आखों में आंसू क्यों रहे, बहने गरीब क्यों रहें। हम अपने वादों को पूरा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होती तो चुनाव का परिणाम ये नहीं होता, लेकिन अब जनता ने जवाब दे दिया है। मध्य प्रदेश के कर्जे को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। हर साल हमारे बजट में 40-50 हजार करोड़ रुपये बढ़ता है। मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सामर्थ्य है।