Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP Assembly Election: 'जो 5 गारंटी लाए-उनकी खुद की गारंटी नहीं', मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

MP Assembly Election: 'जो 5 गारंटी लाए-उनकी खुद की गारंटी नहीं', मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 17 नंवबर को होगा तथा तीन दिसंबर को आयोग द्वारा मतगणना की जाएगी।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 13, 2023 6:31 IST, Updated : Nov 13, 2023 15:31 IST
MP Assembly Election
Image Source : PTI MP Assembly Election

मध्य प्रदेश में इस महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों द्वारा काफी प्रचार किया जा रहा है। पीएम मोदी, अमित शाह भी लगातार राज्य में सभाएं कर रहे हैं। 

MP Assembly Election

Auto Refresh
Refresh
  • 2:43 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मध्य प्रदेश की हालत खराब- राहुल गांधी

    नीमच में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की। इस दौरान जब मैं मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था- आप क्या करते हैं? जवाब आता था- कुछ नहीं करता, बेरोजगार हूं। मध्य प्रदेश के ये हालात हैं।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    जो 5 गारंटी लाए उनकी खुद गारंटी नहीं

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा में कहा, कि INDI गठबंधन और कांग्रेस मध्य प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकते। वे (कांग्रेस) पांच गारंटी लेकर आए हैं, उनकी अपनी गारंटी नहीं है।  शाह ने पूछा कि पीएम मोदी ने नौ साल में जो कहा वो किया लेकिन दस साल तक केंद्र में यूपीए सरकार रही, उन्होंने मध्य प्रदेश को कितना पैसा दिया?

     

  • 2:15 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मैंने 2020 में सौदा नहीं किया- कमलनाथ

    2020 में अपनी सरकार गिरने पर, पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने नर्मदापुरम में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद, एक सौदा हुआ। एक सीएम होने के नाते, मैं भी एक सौदा कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें इतने करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है। लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी के साथ सौदा नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाए।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हर परिवार को एक नौकरी- शिवराज

    राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में कहा कि हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं। कांग्रेस ने हमारी योजना बंद कर दी थी।  को प्रेरणा मिलनी चाहिए कि पढ़ाई करना, मैं बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। शिवराज ने कहा कि इस बार हमने तय किया है कि हर परिवार को एक नौकरी दी जाए। आपकी बेहतरी ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। 

     

  • 1:06 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कांग्रेस भ्रम फैलाती है- सीएम शिवराज

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाती है, वे बेईमान हैं, उनके बहकावे में मत आना। यह कांग्रेस ही है जो उन योजनाओं को रोक रही है जो हमने जनता के हित के लिए शुरू की थीं।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    इस तारीख को वोटिंग

    चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 17 नवंबर को एक ही चरण में किया जाएगा। इस चुनाव का परिणाम छ्ततीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना व मिजोरम के विधानसभा चुनावों के परिणाम के साथ ही 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    गोटेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार मुश्किल में

    कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के दौरान राज्य विधानसभा के अध्यक्ष रहे नर्मदा प्रसाद प्रजापति को अपने विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में भाजपा के साथ-साथ एक निर्दलीय उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है। गोटेगांव से चार बार विधायक रहे प्रजापति की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेस के बागी उम्मीदवार और पूर्व विधायक शेखर चौधरी हैं। 

     

  • 9:21 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बीजेपी जो कहती है वो करती है- तोमर

    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ जो कहते हैं उसे पूरा नहीं कर पाते। कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती। दुनिया जानती है कि बीजेपी जो कहती है वो करती है।

     

  • 8:38 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कांग्रेस का घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने योग्य- कैलाश विजयवर्गीय

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल बताने पर बीजेपी नेता और इंदौर-1 से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए हैं। उन्होंने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि आपने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, हमने जो भी वादा किया है, हम सभी पूरे करेंगे। आपके और हमारे घोषणापत्र के बीच अंतर यह है कि आपका घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने योग्य है और हमारा घोषणापत्र कंप्यूटर में डालने योग्य है ताकि लोग देख सकें कि हम प्रत्येक वादे को कैसे पूरा करते हैं।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    भाजपा ने राज्य को बर्बाद किया- कमलनाथ

    कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल में भाजपा ने राज्य को केवल बर्बाद किया है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को एक लाख नौकरी देने का वादा करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राज्य की रिक्त पदों को भर देना चाहिए था। लोगों को अब उनकी मंशा समझनी चाहिए।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सरकार के पास 4 दिन बचे- कमलनाथ

    मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदा करने वाली है। उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस, धन और प्रशासन के दम पर चलने वाली इस सरकार के पास केवल 4 दिन बचे हैं। इसके बाद जनता उन्हें विदाई दे देगी।

  • 6:33 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    शिवराज सिंह जी बेरोजगार नहीं होंगे- कमलनाथ

    कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया कि चुनाव के बाद सीएम शिवराज की विदाई होने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि, 'आप जानते हैं, शिवराज सिंह जी बेरोजगार नहीं होंगे। वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे लेकिन बेरोजगार नहीं रहेंगे। वे बहुत अच्छे कलाकार हैं, बंबई जाएंगे, एक्टिंग करेंगे और मध्य प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। अब शिवराज सिंह चौहान जी का यह अगला काम है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement