Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP Election 2023 Voting: राज्य में शाम 5 बजे तक 71.11% हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएगा परिणाम

MP Election 2023 Voting: राज्य में शाम 5 बजे तक 71.11% हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएगा परिणाम

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई। इस दौरान बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं तो छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ की किस्मत EVM में कैद हो गई, अब तीन दिसंबर को मतगणना के बाद मालूम होगा कि प्रदेश की जनता ने किसका साथ दिया और किसे विपक्ष में बैठने का जनादेश सुनाया।

Written By : Khushbu Rawal, Sudhanshu Gaur Published : Nov 17, 2023 6:32 IST, Updated : Nov 17, 2023 23:49 IST
voters
Image Source : PTI मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में लगे वोटर्स

आज मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो गई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। हालांकि नक्सल प्रभावित कुछ पोलिंग स्टेशनों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले गए। मध्य प्रदेश विधानसभा का ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं रही क्योंकि इस बार प्रदेश के साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा वोटर कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार के काम पर वोट किए। इस बार के शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग के अनुसार, प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16% मतदान हुआ है।

MP Election 2023 Voting Live

Auto Refresh
Refresh
  • 7:09 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मतदान के बाद पोलिंग बूथों पर सील की जा रहीं EVM

  • 7:08 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आगर-मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी मतदान

    मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में सबसे अधिक 82 फीसदी मतदान हुआ। वहीं जबकि अलीराजपुर में 56.24% सबसे कम मतदान हुआ। 

  • 6:21 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    शहडोल जिले में 5 बजे तक 75.71 % मतदान हुआ

    • जैतपुर  77.76 %
    • ब्योहारी 72.54 % 
    • जयसिंहनगर 77.19 %
  • 6:20 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान की स्थिति–

    • आमला 130- 73.27 प्रतिशत
    • बैतूल 131- 76.44 प्रतिशत
    • भैसदेही 133- 73 प्रतिशत
    • घोड़ाडोंगरी 132- 69.11 प्रतिशत
    • मुलताई 129- 78.45 प्रतिशत
  • 6:19 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मध्य प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 71.11% वोटिंग

    मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

     

  • 4:47 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    शहडोल जिले में दोपहर 3 बजे तक 64.09% मतदान हुआ

    वहीं जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर निम्नलिखित प्रतिशत में मतदान हुआ-

    • जैतपुर-64.1 %
    • ब्योहारी-63.79% 
    • जयसिंहनगर-64.04%
  • 4:02 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ग्वालियर जिले में 3 बजे तक लगभग 51 प्रतिशत मतदान हुआ

    ग्वालियर जिले मतदान कुछ सुस्त रफ़्तार से चल रहा है। जिले में दोपहर 3 बजे तक कुल 51 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। 

  • 4:01 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बालाघाट जिला दोपहर 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ

    वहीं जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर निम्नलिखित प्रतिशत में मतदान हुआ-

    • बैहर-61%
    • लांजी-64.3%
    • परसवाड़ा-72.32%
    • बालाघाट-65.8%
    • वारासिवनी-68.5%
    • कटंगी-68.6%
  • 4:00 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मंदसौर जिले में दोपहर तीन बजे तक 64.99 प्रतिशत मतदान हुआ

    वहीं जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर निम्नलिखित प्रतिशत में मतदान हुआ-

    • मंदसौर 61.19%
    • मल्हारगढ़ 69.05%
    • सुवासरा 64.43%
    • गरोठ 65.58%
  • 3:59 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नरसिंहपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ

    नरसिंहपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक  62.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर निम्नलिखित प्रतिशत में मतदान हुआ-

    • गोटेगांव      64.87
    • नरसिंहपुर   55.83
    • तेंदूखेड़ा      67.40
    • गाडरवारा    61.81
  • 3:57 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आगर-मालवा जिले में 3 बजे तक हुआ 71.69 प्रतिशत मतदान

    आगर-मालवा जिले में 3 बजे तक 71.69 प्रतिशत  मतदान हुआ है। 

  • 3:54 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.52% मतदान

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चल रहे मतदान में लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में दोपहर 3 बजे तक 60.52% मतदान हुआ है। 

  • 2:59 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कमलनाथ ने की नरोत्तम मिश्रा के 'पाकिस्तान में जश्न' वाले बयान की आलोचना

    वोटिंग के दौरान कमलनाथ ने नरोत्तम मिश्रा के ‘पाकिस्तान में जश्न’ वाले बयान की आलोचना की है। एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ‘पाकिस्तान में जश्न’ वाली टिप्पणी पर कहा कि ‘भाजपा पैसे, पुलिस, प्रशासन के जरिये हताश प्रयास कर रही है। उन्होंने कल पैसा और शराब बांटी, मुझे वीडियो भी मिले।’ उन्होंने कहा कि ‘पहले नरोत्तम मिश्रा को खुद जीतने दीजिए और फिर पाकिस्तान के बारे में बात करेंगे।’

  • 2:32 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दोपहर 1 बजे तक 45.40% मतदान, महू में चली तलवारें

    मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45.40 फीसद मतदान हुआ है। मतदान की रफ्तार में लगातार तेजी देखी जा रही है। मतदान के बीच मध्यप्रदेश के कई जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब महू में तलवारबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। बडगोंदा टीआई कैलाश सोलंकी ने बताया दोनों पक्ष के लोग घायल है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

  • 2:01 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कटनी में मतदान की गोपनीयता भंग

    कटनी में मतदान केंद्रों पर मतदान की गोपनीयता भंग होती दिख रही है। इंटरनेट मीडिया पर यहां के मतदान का वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है। मुड़वारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन को वोट डालने का वीडियो वायरल हुआ है।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अबतक 31% से ज्यादा वोटिंग

    मध्य प्रदेश में अबतक 31 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई है।
    नीमच में 36% और रतलाम में 35% वोटिंग
    शाजापुर और श्योपुर में 36 फीसदी वोटिंग
    बालाघाट और नर्मदापुरम में 35 परसेंट वोट पड़े
    छिंदवाड़ा में 32 परसेंट से ज्यादा मतदान
    देवास में 34%, मंदसौर में 33% वोटिंग
    आगर मालवा में अबतक 34 फीसदी मतदान
    अशोक नगर में अबतक 33 परसेंट वोट पड़े

  • 12:52 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मतदान के बाद क्या बोंली सुमित्रा महाजन?

    इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने मतदान किया। सुमित्रा महाजन ने वोटिंग के बाद कहा कि हमारे कार्यकर्ता मेहनत करते हैं तो मुझे लगता है कि मेहनत का फल मीठा ही होगा। लोगों को विकास और काम को देखकर वोट करना चाहिए।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मैं कुर्सी नहीं, विकास की रेस में हूं- सिंधिया

    मध्य प्रदेश में भाजपा के सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं और न कभी पहले था। उन्होंने कहा कि दौड़ विकास की है और कुर्सी की रेस कांग्रेस की है।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सुबह 11 बजे तक 27.62% वोटिंग

    मध्य प्रदेश में मतदान की रफ्तार में इजाफा हुआ है। सुबह 11 बजे तक 27.62 फीसद मतदान हो गया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। सिंधिया ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • 11:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भिंड में बीजेपी उम्मीदवार पर पथराव

    भिंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी उम्मीदवार पर पथराव किया गया। मेहगांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राकेश शुक्ला पर ग्राम मॉनहड़ में हमला किया। इस दौरान उनकी गाड़ी का कांच भी तोड़ा गया।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कमलनाथ का BJP पर वोट खरीदने का आरोप

    भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा पुलिस, पैसे और प्रशासन के जरिए वोट खरीदने का प्रयास कर रही है। कमलनाथ ने दावा किया कि उनके पास भाजपा के शराब और पैसे बांटने का वीडियो है।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कमलनाथ के बेटे को पोलिंग बूथ में जाने से रोका

    कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया है। इसके बाद से पोलिंग बूथ पर हंगामा मचा है।

  • 10:33 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सुबह 9 बजे तक कहां-कितना मतदान?

    1. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 14 ग्वालियर ग्रामीण- पुरुष 12.51%, महिला 12.43%, टोटल 11.93%
    2. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 15 ग्वालियर- पुरुष 10.51% महिला  7.13% टोटल 8.91%
    3. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 16 ग्वालियर पूर्व- पुरुष 8.37% महिला 5.52% टोटल 07.03%
    4. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 17 ग्वालियर दक्षिण- पुरुष 10.13% महिला 6.66% टोटल 8.46%
    5. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 18 भितरवार- पुरुष 12.84% महिला 12.48% टोटल 12.68%
    6. विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा ( अजा) पुरुष 12.14% महिला 8.88% टोटल 10.54%
  • 10:11 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की मौत

    छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस समर्थक की मौत होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा भी मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। विक्रम सिंह का आरोप है कि मौत के बाद भी थाने में FIR दर्ज नहीं हो रही है।

  • 10:02 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सुबह 9 बजे तक 11.13% वोटिंग

    मध्य प्रदेश की जनता ने अपना फैसला ईवीएम में लॉक करना शुरू कर दिया है। पिछले 3 घंटे से सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। अबतक 11.13% परसेंट वोट डाले जा चुके हैं।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दिमनी में मतदान केंद्र पर पथराव-गोलीबारी

    मुरैना के दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी हुई है। घटना के बाद सेंटर पर हंगामा मचा है।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तकनीकी खराबी के चलते रुकी वोटिंग

    सीधी जिले की ग्राम सोनबरसा सहित दो अन्य गांव में तकनीकी खराबी के चलते वोटिंग रूक गई थी जिसे 40 मिनट में सॉल्व कर लिया गया। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर जनसंपर्क अधिकारी सीधी मुकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ समय के लिए तकनीकी खराबी थी जो सॉल्व कर ली गई है अब लगातार मतदान हो रहा है। ऐसी कोई भी समस्या क्षेत्र में अभी नहीं है। (रिपोर्ट- मनोज शुक्ला)

  • 9:17 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    शिवराज ने मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर डाला वोट

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने से पहले नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की। मां नर्मदा की पूजा करने के बाद सीएम शिवराज परिवार समेत वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं का सम्मान हमेशा बना रहे, इसके लिए वो काम करते रहेंगे।

  • 9:00 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लाइनें

    सुबह के 9 बज चुके हैं और मध्यप्रदेश में वोटिंग शुरू हुए दो घंटे हो चुके हैं। राज्य में नेताओं के साथ-साथ आम वोटरों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। एक तरफ जहां नेता और उम्मीदवार वोटिंग से पहले भगवान के दर पर पहुंचे हैं, जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं तो दूसरी तरफ आम मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं। बूथ पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं, कतारों में हर उम्र के मतदाता हैं।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है'

    मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।"

  • 8:19 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    87 साल के बुजुर्ग ने व्हील चेयर से पहुंचकर डाला वोट

    खंडवा जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खंडवा शहर के एक मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग बुजुर्ग व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे। धनपाल जैन जिनकी उम्र 87 साल है, वह सुबह उठकर सबसे पहले मतदान करने पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान करने के बाद धनपाल जैन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मैं पैरों से चल नहीं सकता, इसलिए व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंचा हूं। लोगों से भी अपील करता हूं, कि वह मतदान करने मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा पहुंचे। देश और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।

    (रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)

     

  • 7:51 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी'

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया, "...सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी...जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी...भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है।"

  • 7:48 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कैबिनट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया मतदान

    कैबिनट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पोलिंग बूथ क्रमांक 152 तात्या टोपे स्कूल में मतदान किया। भिण्ड- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

  • 7:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    MP की 230 सीटों पर वोटिंग शुरू

    मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। हालांकि नक्सल प्रभावित कुछ पोलिंग स्टेशनों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    चुनाव ड्यूटी कर्मचारी की मौत

    उमरिया में चुनाव ड्यूटी में लगे वरिष्ठ संयंत्र परिचारक रमेश सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी के लिए वह सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज गए थे। अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह 16 नवम्बर की सुबह ही पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे गए थे इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ गई।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोटिंग से पहले एमपी के राऊ में बड़ा बवाल

    वोटिंग से पहले एमपी के राऊ में कल बड़ा बवाल हुआ। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने भिड़ गए। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। मामला जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान के विवाद का है। कुछ ही देर में दोनों के कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए। सूचना के मुताबिक लोगों के बीच शराब, पैसे और गिफ्ट बांटने की बात पर ये विवाद हुआ।

  • 6:40 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    इस बार गेम चेंजर हैं युवा और महिला मतदाता

    चुनाव में इस बार युवा और महिला मतदाताओं को गेम चेंजर माना जा रहा है। 18 से 19 साल के 22 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 20 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 86 लाख है।

  • 6:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कड़ी सुरक्षा में वोटिंग

    वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। CAPF की 700 कंपनी और राज्य पुलिस के  2 लाख जवानों को लगाया गया है। 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी वोटिंग के दौरान तैनात रहेगा। 42 हजार पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

  • 6:38 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर

    इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों का सियासी भविष्य भी आज की वोटिंग में तय हो जाएगा।
    बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
    छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ
    दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
    दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
    नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
    इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
    जबलपुर पश्चिम से बीजेपी सांसद राकेश सिंह
    सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह
    सीधी से बीजेपी प्रत्याशी सांसद रीति पाठक
    और राघौवगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह मैदान में हैं।

  • 6:37 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

    इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं हैं और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर हैं। बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि, बीएसपी ने 181, समाजवादी पार्टी ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार उतारे हैं।

  • 6:35 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बुधनी से CM शिवराज सिंह चौहान मैदान में

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। करीब साढ़े 5 करोड़ वोटर करेंगे 2 हज़ार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं वहीं, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ किस्मत आजमा रहे हैं।

  • 6:35 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोटिंग से पहले मॉक पोल

    चुनाव आयोग की ओर से पोलिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग से पहले मॉक पोल शुरू किया गया। विधानसभा क्षेत्र सौसर में शिकरपुर के मतदान केंद्र संख्या-17 से मॉक पोल का वीडियो भी सामने आया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement