Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh: मप्र में अभियान चलाकर पकड़ी गई साढ़े 42 हजार लीटर अवैध शराब, पढ़ें डिटेल्स

Madhya Pradesh: मप्र में अभियान चलाकर पकड़ी गई साढ़े 42 हजार लीटर अवैध शराब, पढ़ें डिटेल्स

Madhya Pradesh: CM शिवराज सिंह के निर्देश पर नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे राज्य में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में साढ़े 42 हजार लीटर से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी गई है। साथ तीन सौ से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। कई टीमों के साथ पुलिस ने कार्रवाई की है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 12, 2022 13:59 IST, Updated : Oct 12, 2022 13:59 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • राज्य में 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जब्त
  • एनडीपीएस एक्ट में 360 प्रकरण दर्ज
  • शराब पीकर वाहन चलाने वाले 382 लोग भी बनाए गए हैं आरोपी

Madhya Pradesh: नशामुक्ति अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद राज्य भर में जिला पुलिस, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने मिलकर कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत बीते चार दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इसमें साढ़े 42 हजार लीटर से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई। राज्य को नशामुक्त बनाने के लिये निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में बीते चार दिनों में 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

382 लोग बने आरोपी

इस अवधि में एनडीपीएस एक्ट में 360 प्रकरण दर्ज करते हुए 382 लोगों को आरोपी बनाया गया है। भोपाल में एक हुक्का-बार लाउंज पर कार्यवाही की गई। प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध एक साथ अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अवैध शराब के पांच हजार 764 प्रकरण दर्ज कर पांच हजार 790 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले एक हजार 178 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

606 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

प्रदेश में इस अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 606 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं। धूम्रपान निषेध कानून में 606 प्रकरण दर्ज कर एक हजार 213 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। रीवा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों से 25 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए कफ सिरप की 7 हजार शीशियां भी पकड़ी हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 500 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।

कई जिलों में कार्रवाई

इतना ही नहीं ग्वालियर में नशीली चीजों के 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा गया है। दतिया में 400 लीटर शराब और 15 हजार लीटर लाहन नष्ट की गई। शाजापुर में भी आबकारी अधिनियम के तहत 18, विदिशा में 36, इंदौर में अवैध शराब के 80 और अवैध मादक पदार्थ के 65 प्रकरण, उमरिया में एक किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ, सागर में 310 लीटर अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा, कटनी में 600 लीटर शराब जब्त कर बेचने और पीने वालों के विरुद्ध 174 और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ दो प्ररकण दर्ज किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement