Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी: ग्वालियर में किडनैप हुई 19 साल की लड़की गुना के लॉज में मिली, सरेआम पेट्रोल पंप से उठा ले गए थे बाइक सवार

एमपी: ग्वालियर में किडनैप हुई 19 साल की लड़की गुना के लॉज में मिली, सरेआम पेट्रोल पंप से उठा ले गए थे बाइक सवार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दरअसल बस में सवार एक युवती पेट्रोल पंप पर अपने बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए उतरी थी। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 21, 2023 9:18 IST
Gwalior- India TV Hindi
Image Source : CCTV SCREENGRAB महिला को किडनैप करते बाइकर्स

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सोमवार को किडनैप हुई लड़की मिल गई है। दरअसल सोमवार को ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन के पास से एक 19 साल की लड़की को मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों ने अगवा कर लिया था। यही लड़की गुना के एक लॉज से मिली है। इस बात की जानकारी एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक शख्स को लहार से पकड़ा गया है। 

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को ये खबर सामने आई थी कि ग्वालियर में सरेआम एक 19 साल की लड़की को किडनैप कर लिया गया है। दरअसल लड़की बस में सवार होकर अपने परिजनों के साथ सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे झांसी रोड स्थित बस स्टैंड पर उतरी थी। इस दौरान लड़की पास के पेट्रोल पंप पर बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए गई थी। लेकिन इसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन उठाया और बाइक पर बैठाकर भाग निकले।

कॉलेज में पढ़ती है लड़की

लड़की भिंड में असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली है और सेवढ़ा कॉलेज की छात्रा है। दोनों आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। जिस समय लड़की को किडनैप किया गया, उस समय उसके परिजन बस से सामान उतार रहे थे और लड़की बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए गई थी। 

इसी बीच बाइक सवार युवकों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया और बाइक पर जबरन बैठाकर भाग गए। लेकिन सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों फरार आरोपियों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। ये मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली की हवा अभी तक जहरीली, जहांगीरपुरी में 399 पहुंचा AQI, सामने आई बाकी लोकेशंस की भी हालत

यूपी: हलाल सर्टिफिकेशन पर CM योगी का बड़ा फैसला, STF को सौंपी जांच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement