Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: भोपाल में 15 कलाकारों ने दिखाया कमाल, कबाड़ से तैयार कर दिया खूबसूरत 'वीणा' का मॉडल, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश: भोपाल में 15 कलाकारों ने दिखाया कमाल, कबाड़ से तैयार कर दिया खूबसूरत 'वीणा' का मॉडल, देखें तस्वीरें

कहते हैं कि कलाकारी बेकार चीजों से भी अपनी कला को प्रदर्शित कर सकती है। भोपाल में कलाकारों ने ये कहावत सही साबित करके दिखाई है। इन कलाकारों ने कबाड़ से खूबसूरत 'वीणा' का मॉडल तैयार कर दिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 17, 2022 8:30 IST
Veena- India TV Hindi
Image Source : ANI कलाकारों ने तैयार किया वीणा का मॉडल

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलाकारों ने ऐसा कमाल दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। हम अक्सर अपने घर में उपयोग ना होने वाली वस्तुओं को कबाड़ में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि उसी कवाड़ से भारतीय वाद्य यंत्र 'वीणा' का मॉडल तैयार किया जा सकता है? भोपाल के कलाकारों ने यही करतब करके दिखाया है। उन्होंने कवाड़ की सामग्री से वीणा का मॉडल तैयार किया है। 

इन कलाकारों का कहना है कि उन्होंने पहले भी बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के सिद्धांत पर स्क्रैप सामग्री से कई अन्य मॉडल बनाए हैं। वह युवा पीढ़ी को भारतीय वाद्य यंत्रों के बारे में शिक्षित करना चाहते हैं, इसलिए इस बार उन्होंने स्क्रैप सामग्री से वीणा को बनाया है। 

वीणा को बनाने में लग गए 6 महीने 

कहा जा रहा है कि इस वीणा को बनाने में 6 महीने का समय लगा है। इसकी लंबाई 28 फीट, चौड़ाई 10 फीट और ऊंचाई 12 फीट है। इसे बनाने में कलाकारों का 10 लाख रुपया खर्च हुआ है। इसे बनाने वाली टीम का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा रुद्र वीणा है। इसे वाहनों के कवाड़, चेन, गियर, वॉल वियरिंग, तार वगैरह से बनाया गया है। इसे बनाने में 15 कलाकारों ने मेहनत की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement