गुना: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अपने पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेटे आर्यमान भी चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। वह जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से बातचीत करके उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
जनसंपर्क करते दिखे आर्यमन
सिंधिया परिवार का गढ़ कहे जाने वाले गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत दिलाने के लिए उनके बेटे और क्षेत्र में युवराज कहे जाने वाले महाआर्यमन सिंधिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुना से शिवपुरी, अशोक नगर तक सड़कें छान रहे आर्यमन सिंधिया लोगों के घरों में जाकर भोजन भी ग्रहण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में महाआर्यमन बामोरी के उकावल ग्राम में नुक्कड़ सभा के बाद ग्राम निवासी राम चरण जाटव के घर पहुंचे। यहां उन्होंने बाटी को साथ बनाया और क्षेत्र के ग्रामीण जाटव समाज के साथ दाल-बाटी खाया। इस दौरान वह लगातार ग्रामीणों से दाल बाटी बनाने की रेसेपी भी पूछते रहे।
हालही में सिंधिया ने गुना पर की थी बात
हालही में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, 'मैं मानता हूं कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने भारत का कायाकल्प किया है। उन्होंने भारत का मान सम्मान और उसकी पहचान को विश्व पटल पर उजागर किया है।'
सिंधिया ने कहा, 'मेरा एक मानचित्र गुना के लिए बनेगा। मैं इसे हमेशा अपनी जनता के साथ बैठकर बनाता हूं। मैं कोई वन मैन शो नहीं हूं, जो अपने आप बैठकर बनाऊं। चुनाव के बाद जनता के साथ बैठकर मानचित्र बनाएंगे और उसका क्रियान्वयन भी हम करेंगे।'