Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश

Video: पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक देखने को मिली। हालांकि कार्यकर्ताओं की चौकसी की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी।

Edited By: Amar Deep
Updated on: May 05, 2024 12:30 IST
मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश।

विदिशा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, एक जनसभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान जनता को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स अचानक से मंच पर चढ़ गया। मंच पर मौजूद लोगों के बीच से शख्स शिवराज सिंह चौहान के पास तक पहुंच गया। कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने अपना हाथ शिवराज सिंह चौहान के माइक की तरफ बढ़ा दिया। हालांकि मंच पर ही मौजूद एक कार्यकर्ता ने शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद उसे मंच से दूर ले जाया गया। 

दरअसल, शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में एक रोड शो में भी शामिल हुए। रोड शो के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा का आयोजन विदिशा के माधवगंज में हुआ। इसी जनसभा के दौरान जब पूर्व सीएम भाषण दे रहे थे, तभी ये वाकया हुआ। जब ये वाकया घटित हुआ तब मंच पर शिवराज सिंह चौहान के अलावा सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री और विधायक वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।

वहीं मंच से लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ये अपना परिवार है। यहां कोई नेता नहीं है, यहां सभी अपने परिवार हैं। मैं भी नेता नहीं हूं। मैं आपको नेता लगता हूं क्या आप बताओ? तो कौन हूं, बहनों कौन हूं।' नीचे से लोगों ने कहा- 'मामा।' पूर्व सीएम ने आगे कहा कि 'मैं मामां हूं, दोस्त हूं और बुजुर्गों का बेटा हूं। यहीं विचार और यहीं प्यार मन में ये संकल्प देता है कि जब तक जिंदा हूं आपकी सेवा करता रहूंगा। मैं सेवक हूं। पहले विधायक के तौर पर सेवा की फिर सांसद के तौर पर सेवा की और उसके बाद सीएम के नाते दिन-रात आपकी सेवा की। इतने वर्ष तक सीएम रहा कभी किसी का दिल दुखाया, किसी के साथ अन्याय किया क्या, मैंने केवल सेवा की।' 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'मैं आजकल भगवान से क्या मांगता हूं, मैं भगवान से कहता हूं कि मुझे धन नहीं चाहिए, बल नहीं चाहिए मुझे विद्या भी नहीं चाहिए। लोग कहते हैं कि स्वर्ग में चले जाएं वहां बहुत आनंद है, लेकिन मुझे स्वर्ग में भी नहीं जाना। कोई कहे कि मुक्ति चाहिए, लेकिन मैं यहां भरे मंच से कहता हूं कि मुझे मुक्ति भी नहीं चाहिए। अपने भाई-बहनों को यहां छोड़कर मैं मुक्ति का क्या करूंगा। मेरी इच्छा है कि मैं फिर से यहीं जन्म लेकर आप लोगों की सेवा करुं।' (इनपुट- अभिनव चतुर्वेदी)

यह भी पढ़ें-

बर्बरता: देवर ने भाभी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, भतीजियों को भी मारकर तालाब में फेंका

Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत, पुलिसकर्मियों पर धक्का देकर गिराने का आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement