मुरैना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि वह लोगों और उन्हें लूटने की कांग्रेस की साजिश के बीच दीवार बनकर खड़े हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘विरासत टैक्स’ के जरिए लोगों की उनके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि मैं कह रहा हूं कि इस पर पहला हक गरीबों का है।'
‘कांग्रेस के सामने दीवार बनकर खड़ा है मोदी’
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपके और कांग्रेस की आपको लूटने की योजना के बीच मोदी दीवार बनकर खड़ा है।' उन्होंने कांग्रेस को बहुत बड़ी विकास विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि इसने मध्य प्रदेश को देश के अन्य 'बीमारू' राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने सेना के लिए 'वन रैंक वन पेंशन' प्लान की इजाजत नहीं दी, लेकिन 'हमने यह किया'। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई वर्षों से आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रच रही है। उन्होंने लोगों से सवाल किया,‘क्या आप पिछड़े वर्गों के अधिकारों को छीनने वालों का सफाया सुनिश्चित करेंगे?'
‘बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना किसी धार्मिक भेदभाव के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'क्या आपने कभी सुना है कि किसी को सिर्फ इसलिए मुफ्त राशन नहीं मिल रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है?' मोदी ने स्पष्ट रूप से वंशवाद की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है, जबकि कांग्रेस के लिए उसका अपना परिवार ही प्रमुख मानदंड है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उसने कर्नाटक में कई मुसलमानों को अवैध रूप से OBC की लिस्ट में डाल दिया है।