Highlights
- मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन
- लोगों ने हंस-हंसकर किया अपनी समस्या की तरफ आकर्षित
- पिछले 2 सालों से टूटी हुई है भोपाल के अरविंद नगर की सड़क
भोपाल. AC ऑफिसों में बैठे सरकारी अधिकारियों पर आए दिन लोगों को रही समस्याओं को नजर अंदाज करने के आरोप लगते रहते हैं। समस्याओं को लेकर जनता सरकारी कार्यलयों के चक्कर काटती रहती है लेकिन बहुत सारे अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। ऐसे ही अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बेहद अनोखा प्रदर्शन किया गया।
दरअसल रविवार भोपाल के अरविंद नगर इलाके में रहने वाले लोगों ने करीब 200 मीटर टूटी हुई सड़क की तरफ प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए हंस-हंसकर विरोध प्रदर्शन किया। बहुत बड़ी संख्या में इस तरह से लोगों ने जब सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया तो हर आने-जाने वाले का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हुआ।
एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि 3 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बावजूद भी पिछले 2 सालों में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले प्रदर्शन किए जाने पर थोड़ा काम किया गया जो बाद में रोक दिया गया। आपको बता दें कि भोपाल में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग न सिर्फ हंस-हंसकर अपनी समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित कर रहे थे बल्कि उनके हाथों में अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर और बैनर भी थे।
देखिए वीडियो