Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लाड़ली बहन योजना के तहत 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

लाड़ली बहन योजना के तहत 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शनिवार को चुनाव प्रचार करने के लिए बुधनी विधानसभा सीट पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को जो मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है, उसे बढ़ाकर 5 हजार तक किया जाएगा।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: November 10, 2024 7:16 IST
Ladli Behan yojna assistance amount will be increased to 5 thousand CM Mohan Yadav announced- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बढ़ाई जाएगी लाडली बहन योजना की राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है, उसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 5 हजार रुपये प्रतिमाह की जाएगी। पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुई इस योजना के तहत वर्तमान में पात्र महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा 1250 रुपये प्रतिमाह ट्रांसफर किए जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने बुधनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बहनों, कांग्रेस के लोगों से पूछिएगा कि क्या कभी आपके बैंक खाते में किसी ने पैसे जमा किए हैं? आप (कांग्रेस) लोगों से लूटते और छीनते हैं।

बढ़ाई जाएगी महिलाओं को दी जाने वाली राशि

बता दें कि बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है और चुनावों के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप शोर मचाते रहिए, हम बैंक खातों में पैसे जमा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 1250 रुपये जमा करती रही। सरकार आज 1250 रुपये जमा करेगी। इस मासिक सहायता को 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार किया जाएगा। सरकार की यही नीति है। 

बुधनी विधानसभा सीट पर है उपचुनाव

बता दें कि शनिवार की शाम सीएम मोहन यादव ने एक आयोजित सभा से लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में 1250 रुपये की मासिक सहायता राशि को ट्रांसफर किया। बता दें कि विदिशा से लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक बुधनी विधानसभा सीट से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था और यह सीट तब से ही रिक्त है। ऐसे में इस सीट पर अब 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। बुधनी सीट से भाजपा ने रमाकांत भार्गव को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि रमाकांत भार्गव विदिशा से सांसद भी रह चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement