Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लाडली बहन योजना की घटी उम्र सीमा, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा; जानें कैसे और कब करें आवेदन

लाडली बहन योजना की घटी उम्र सीमा, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा; जानें कैसे और कब करें आवेदन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उन बेटियों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है। अब 21 साल की महिलाओं को योजना में शामिल करने से तकरीबन 18 लाख और महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Published on: July 23, 2023 10:53 IST
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में घटी उम्र सीमा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उन बेटियों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है। शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि इस योजना में उन बहनों को भी शामिल किया जाएगा जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन फोर व्हीलर मापदंड के कारण योजना में शामिल नहीं हो पा रही थीं। इसलिए हमने तय किया है कि 21 से 23 साल की बेटियों को वंचित क्यों रखा जाए। इस योजना से वह भी इस योजना में शामिल होंगी। सीएम शिवराज ने कहा कि अभी 1000 और बाद में जब पैसा बढ़ाएंगे तब बढ़ी हुई राशि मिलेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि यह बहनों का सम्मान बढ़ाने और आत्मविश्वास बढ़ाने की योजना है।

योजना की आयु सीमा घटाने से 18 लाख और महिलाओं को फायदा

शिवराज सिंह चौहान की यह योजना गेम चेंजर कही जा रही है जिसमें आधी आबादी को साधने की कोशिश है। बता दें कि मध्य प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या ढाई करोड़ से ज्यादा है, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को दो किस्तों में हजार रुपए महीना दे चुके हैं। अब 21 साल की महिलाओं को योजना में शामिल करने से तकरीबन 18 लाख और महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

कब से भर सकते हैं आवेदेन-

  • बता दें कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद 25 जुलाई से इन बेटियों के आवेदन भरे जाएंगे। 
  • 20 अगस्त तक पंजीयन करवा सकते हैं। 
  • इसके बाद 30 अगस्त तक खातों में राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी। 

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें-

  • उम्र सीमा घटाने को लेकर राज्य शासन ने इस योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है। 
  • शर्त ये है कि आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में अवेदक महिला की उम्र 1 जनवरी की स्थिति में 21 साल पूरे कर चुकी हो। 
  • इसके अलावा महिला की उम्र 60 वर्ष से कम हो।
  • 25 जुलाई 2023 से योजना का पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि के लिए खोला जायेगा।

कैसे करें आवेदन-

  • इस योजना के आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिये जायेंगे
  • E-KYC पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी
  • जो महिलाएं पहले चरण के दौरान योजना के फॉर्म किसी कारण से नहीं भर पाई थी या उनके फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे, वह नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

"तेरी बहन की हत्या कर दी, घर आ जाना" महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष का सिर कुचलकर जीजा ने साले को किया फोन

गुजरात में भारी बारिश से मचा हाहाकार, अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर भरा पानी; VIDEO
 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement