कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर मिली है। यहां एक और चीता की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई दक्षा नामक मादा चीता की मौत आज मंगलवार को हो गई। दो माह में यह दक्षिण अफ्रीका से लाए गए तीसरे चीता की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पार्क में उसका झगड़ा किसी अन्य चीते से हो गया था। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई में दक्षा मादा चीता की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने इस प्रोजेक्ट का किया था शुभारंभ
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। उनमें से उदय चीता और दूसरे मादा चीता साशा की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। वहीं, क्षिण अफ्रीका से लाई गई दक्षा नामक मादा चीता की मौत आज हो गई। दक्षा मादा चीता को नामीबिया से लाया गया था। इसका पहले नाम 'फिडा' था। भारत के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। एक विराम के बाद चीता युग की शुरूआत की गई थी। हालांकि, अब तीन चीतों की मौत के बाद प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कूनो नेशनल पार्क में 17 बड़े चीते बचे हैं
भारत में चीता प्रोजेक्ट के लिए नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए हैं। अभी तक इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। सबसे पहले नामीबिया से आए एक चीते की बीमारी से मौत हुई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से आए एक चीते की मौत हुई। दो महीने के अंदर अब तीसरे चीते की मौत हो गई। अब कूनो नेशनल पार्क में 17 बड़े चीते बचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-
DRDO साइंटिस्ट को 15 मई तक के लिए ATS हिरासत में भेजा गया, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोपबहन की पीरियड्स ब्लड देख भाई को हुआ संबंध बनाने का शक, पीट-पीटकर की हत्या