Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क के नए माहौल में ढल रहे हैं चीते, एक्सपर्ट्स कर रहे निगरानी

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क के नए माहौल में ढल रहे हैं चीते, एक्सपर्ट्स कर रहे निगरानी

Kuno National Park : भारत में 1952 में विलुप्त हो चुके इस जानवर को पुनः देश में बसाने के लिए प्रोजेक्ट चीता के तहत ये प्रयास किए जा रहे हैं।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Sep 20, 2022 15:09 IST, Updated : Sep 20, 2022 16:13 IST
Cheetah
Image Source : PTI Cheetah

Highlights

  • एक्सपर्ट्स लगातार कर रहे हैं चीतों की निगरानी
  • कूनो नेशनल पार्क के छह बाड़ों में रह रहे हैं 8 चीते

Kuno National Park : नामीबिया से लाए गए आठ चीते मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क के नए वातावरण में अनुकूल होने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट्स इनके  बाड़ों के पास एक मचान में छेद से उनकी निगरानी कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि ये पांच मादा और तीन नर चीते 30 से 66 महीने के उम्र के और अच्छे स्वास्थ्य में हैं तथा एक्सपर्ट्स की निरंतर निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि फ्रेडी, एल्टन, सवाना, साशा, ओबान, आशा, सिबली और सैना नाम के आठ चीते छह बाड़ों में रह रहे हैं आर ये एक माह तक यहां रहेंगे। 

750 वर्ग किमी इलाके में फैला कूनो नेशनल पार्क

विंध्याचल पहाड़ियों के उत्तरी किनारे पर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान 750 वर्ग किमी इलाके में फैला है और इसका नाम यहां की कूनो नदी पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,000 किलोमीटर दूर इनके मूल स्थान नामीबिया से लाए गए इन चीतों को शनिवार को केएनपी के पृथकवास के बाड़ों में छोड़ा था। भारत में 1952 में विलुप्त हो चुके इस जानवर को पुनः देश में बसाने के लिए प्रोजेक्ट चीता के तहत ये प्रयास किए जा रहे हैं। 

नामीबिया के दो एक्सपर्ट्स कूनो में ही रुके

अधिकारियों ने कहा कि नए घर में चीतों के भव्य स्वागत कार्यक्रम और चीतों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के बाद अफ्रीकी एक्सपर्ट्स टीम के कुछ सदस्य वापस चले गए हैं। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) उत्तर कुमार शर्मा ने बताया कि चीतों को यहां लाने वाले पशु चिकित्सक डॉ एना विंसेंट और नामीबिया के दो अन्य एक्सपर्ट्स फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में रह रहे हैं जबकि टीम के अन्य सदस्य लौट गए हैं। 

चीतों की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर 

डीएफओ वर्मा ने कहा कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ जितेंद्र जाटव और डॉ ओंकार आंचल नामीबिया के विशेषज्ञों के साथ चीतों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ विशेषज्ञ बाड़ों से 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मचान से चीतों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आसपास के क्षेत्र में मानव के उपस्थिति महसूस न हो। मचान पर्दे से ढका हुआ है और एक छेद से चीतों की आवाजाही देखी जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि नामीबियाई दल चीतों के लिए स्वास्थ्य किट भी लाई । उनका कहना था कि यहां पार्क प्रबंधन के पास पर्याप्त किट उपलब्ध हैं तथा चीतों की निगरानी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक योजना तैयार की गई है। 

चीतों को खिलाया जा रहा है भैंस का मांस 

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार चीतों को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में स्थानांतरित करने के पहले और बाद में एक-एक महीने के लिए अलग रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय में उन्हें भैंस का मांस खिलाया जा रहा है और सभी चीते अपने नए घर में उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले एक अधिकारी ने पहले बताया था कि भारत आने के बाद पहली बार चीतों को रविवार शाम को भोजन दिया गया था। माना जाता है कि यह जानवर तीन दिनों में एक बार भोजन करता है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement