Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में दिनदहाड़े किडनैपिंग, 22 साल की लड़की को घर के अंदर से उठाया और हो गए फरार, चीखते-चिल्लाते रहे परिजन-VIDEO

भोपाल में दिनदहाड़े किडनैपिंग, 22 साल की लड़की को घर के अंदर से उठाया और हो गए फरार, चीखते-चिल्लाते रहे परिजन-VIDEO

घर के अंदर से लड़की को ऑटो में बैठा कर ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए अलग से जांच टीम का गठन किया गया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 21, 2024 8:10 IST, Updated : Dec 21, 2024 8:15 IST
भोपाल में दिनदहाड़े किडनैपिंग
Image Source : INDIA TV भोपाल में दिनदहाड़े किडनैपिंग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भोपाल के छोला इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की को किडनैप कर लिया गया। ये किडनैपिंग लड़की के घर के अंदर घुस कर की गई है। ये मामला छोला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच दल का गठन किया है।

ऑटो के पीछे भागते और चिल्लाते नजर आए परिजन

पुलिस ने बताया कि घर के अंदर से किडनैप हुई लड़की की उम्र 22 साल है। आरोपी युवक ऑटो से आए हुए थे। ऑटो खड़ा करके एक शख्स घर के अंदर घुसा और जबरन लड़की को बैठा कर वहां से निकल गया। इसके बाद घर के अंदर से लड़की के परिजन ऑटो की ओर भागते और चीखते-चिल्लाते नजर आए। 

तीन महीने पहले युवती की हुई थी सगाई

पुलिस ने मामले की और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि छोला थाना के भानपुरा इलाके में रहने वाली युवती की तीन महीने पहले इमरान नाम के युवक के साथ सगाई हुई थी। बाद में युवक का अपराधिक रिकॉर्ड देखकर लड़की के परिजनों ने सगाई तोड़ दी थी।

सीसीटीवी में कैद हुई किडनैपिंग की घटना

पुलिस का मानना है कि शायद इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इमरान अपने सहयोगियों के साथ युवती के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail