Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. स्कूल में सेल्फी लेने से रोका तो जाम गेट पर चढ़ गया छात्र, जीजा के सामने किया ऐसा कि निकल गई चीख

स्कूल में सेल्फी लेने से रोका तो जाम गेट पर चढ़ गया छात्र, जीजा के सामने किया ऐसा कि निकल गई चीख

12वीं कक्षा का छात्र राज ओसारी मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का रहने वाला था। उसके चाचा जितेंद्र ओसारी ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने उसे फोन कर स्कूल में राज द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की शिकायत की थी। इस पर राज ने आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 08, 2024 17:03 IST
jam gate- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जाम गेट

मध्य प्रदेश के खरगोन में ऐतिहासिक स्थल जाम गेट से 12वीं के एक छात्र ने कूदकर जान दे दी। स्कूल के अधिकारियों ने उसके मोबाइल फोन के इस्तेमाल और परिसर में सेल्फी लेने की कोशिश पर आपत्ति जताई थी। मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलवाड़ में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले और सरकारी छात्रावास में रहने वाले 17 वर्षीय आदिवासी छात्र राज ओसारी ने गुरुवार दोपहर को आत्महत्या कर ली। उसके रिश्तेदारों और एक गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह उसे रोक नहीं सके।

खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया, "राज ने जाम गेट से छलांग लगा दी और फिर उसे एक खाई में पाया गया। जब वह कूदने की कोशिश कर रहा था, तो उसके रिश्तेदारों और मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और यह कदम उठा लिया।" अधिकारी ने बताया कि उसे मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानिए पूरा घटनाक्रम

छात्र मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का रहने वाला था। मृतक के चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने उसे फोन कर स्कूल में राज द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल के सी सांड ने बुधवार को स्कूल में राज के सेल्फी लेने पर आपत्ति जताई थी। इस पर राज ने आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी। प्रिंसिपल ने इसके बाद छात्रावास अधीक्षक से राज के परिजनों को बुलाकर मामला सुलझाने को कहा। लेकिन जब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए तो राज भाग गया। वे सभी उसे ढूंढ़ने गए, लेकिन वह नहीं मिला। राज बाद में स्कूल आया और छात्रावास अधीक्षक ने तुरंत उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि वे रात साढ़े 9 बजे फिर हॉस्टल पहुंचे, लेकिन राज हॉस्टल की चारदीवारी फांदकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि वह देर रात फिर स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल से भाग गया। प्रिंसिपल ने स्टाफ से उसे पकड़ने के लिए कहा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। घटनास्थल से उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

जीजा को जाम गेट पर बुलाया, फिर खाई में लगा दी छलांग

राज ने अपने जीजा को फोन कर जाम गेट पर बुलाया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जीजा और कुछ सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे रोकने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्र नहीं माना। उसने धमकी दी कि अगर कोई पास आएगा तो वह कूद जाएगा। कई बार समझाने के बावजूद राज ने किसी की बात नहीं मानी और आखिरकार गहरी खाई में छलांग लगा दी।

एसपी ने बताया कि अब तक की जांच के आधार पर संभावना है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की डांट के डर से यह कदम उठाया हो। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, क्योंकि घटना के पीछे कोई और मकसद भी हो सकता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

टूटी हुई चूड़ियां और खून ही खून, दिल्ली में आधी रात को सड़क पर घायल पड़ी मिली महिला

किसान ने अपनी कार को खेत में फूल-माला से सजाकर दी 'समाधि', करवाया अनुष्ठान; सामने आई मजेदार वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement