Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी, महिला बोली- मेरा भाई यहां का टीआई, फिर ऐसे हुई कार्रवाई; VIDEO

पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी, महिला बोली- मेरा भाई यहां का टीआई, फिर ऐसे हुई कार्रवाई; VIDEO

मध्य प्रदेश चुनाव में आचार संहिता के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कटनी जिले के बिजयराघवगढ़ में जब एक कार रोकी गई तो उसमें बैठी महिला ने अपने टीआई भाई की धौंस दिखाना शुरू कर दिया। लेकिन फिर उसके ही टीआई भाई ने कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: November 02, 2023 7:44 IST
katni news- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB महिला की कार के शीशों से ब्लैक फिल्म निकालते सुरक्षाकर्मी

कटनी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते हर पूरे राज्य में हर एक चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कटनी जिले के बिजयराघवगढ़ में जब सुरक्षाबलों ने चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो उसमें बैठी एक महिला अपने टीआई भाई के नाम का इस्तेमाल कर बचने की कोशिश करने लगी। जब चेकिंग के दौरान कार सवार महिला ने अपने भाई का रौब दिखाने का प्रयास किया तो उल्टा टीआई भाई ने ही कार्रवाई के आदेश दे दिए।

गाड़ी रोकते ही महिला ने टीआई भाई को किया कॉल

दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ का है, जहां पर विजयराघवगढ़ थाने की टीम और सीआईएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गाड़ियों की जांच और तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान एक कार जिसमें ब्लैक फिल्म लगी हुई थी, वहां से गुजरी तो सीआईएसएफ के जवान और विजयराघवगढ़ थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका। जैसे ही सुरक्षाबलों ने पूछताछ करना चालू किया तो कार में बैठी महिला ये रौब दिखाने लगी कि क्षेत्र का टीआई मेरा भाई है और यह कहते ही उसने अपने भाई को कॉल कर दिया। 

टीआई ने खुद दिए कार्रवाई के आदेश
लेकिन जैसे ही महिला ने अपने भाई को कॉल किया तो महिला को रौब दिखाना उल्टा पड़ गया और पुलिस ने उसकी कार में लगी काली फिल्म को निकाला और जुर्माने की कार्रवाई भी की। वहीं क्षेत्र के टी आई अनूप सिंह के द्वारा यह भी कहा गया कि हम सबके लिए नियम बराबर हैं। अगर मेरी बहन ही है तो क्या हुआ, अगर नियम के तहत चलेगी तो कोई परेशान नहीं किया जाता। नियम के विपरीत थी, इसलिए चालानी कार्रवाई हुई और मेरे द्वारा खुद कहा गया है कि पुलिस कार से काली फिल्म निकालकर जुर्माने की कार्रवाई करे। कहीं ना कहीं पुलिस का यह चेहरा देखकर सभी को सचेत हो जाना चाहिए कि पूरी चुनावी प्रक्रिया कड़ाई से चलेगी और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

(रिपोर्ट- यश खरे)

ये भी पढ़ें-

यह शख्स भारत से 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके विंटेज कार से पहुंच गया लंदन, इतने दिन लगे

एनकाउंर के बाद पकड़ा गया बठिंडा मर्डर केस का मेन शूटर, गोलियां बरसाकर DSP को भी किया घायल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement