जबलपुर में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। आतंक फैलाने की साजिश रचने वाले जबलपुर आईएसआईएस मॉड्यूल के चौथे आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने आरोपी कासिफ खान को गिरफ्तार किया है जो कि जबलपुर का रहने वाला है। देश में तबाही फैलाने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से कासिफ ताल्लुक रखता था। कासिफ अपने तीनों सहयोगियों सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के साथ मिलकर काम करता था।
एनआई ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
कासिफ के तीनों साथियों ने एनआईए ने इसी साल मई महीने में गिरफ्तार किया था। कासिफ भोले-भाले मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने में शामिल था। साथ ही वह लोगों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित भी करता था। बता दें कि आईएसआईएस एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह है, जो दुनियाभर में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल रहा है।
कासिफ खान को किया गिरफ्तार
एनआईए ने 24 मई को जबलपुर आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। आरोपी भारत में इस्लामिक स्टेट की स्थापना करना चाहते थे। आईएसआईएस की तरफ से आरोपी भारत में हिंसक आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए और लोगों से मिलकर आईएसआईएस का प्रचार कर रहा था। एनआईए की जांच में पता चला था कि मॉड्यूल आतंकी हमलों की योजना बना रहा है। इसके लिए वो बैठकों का आयोजन कर रहा है। आरोपी युवाओं को प्रेरित करने और युवाओं को भर्ती करने तथा घातक हथियार खरीदने और आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।