भोपाल. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है। रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डबरा से भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने इमरती देवी का नाम लिए बगैर उनके लिए आइटम शब्द का प्रयोग किया। जिसके बाद राज्य में सियासी घमासान शुरू हो गया।
कमलनाथ की इस टिप्पणी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौन प्रदर्शन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, "मैं कल दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में मौन प्रदर्शन करुंगा। उन्हें अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए।"
सिंधिया ने भी किया विरोध
कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है - ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है।"