Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 9 अगस्त को आखिर क्या है, जो कमलनाथ ने छुट्टी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिख दी चिट्ठी

9 अगस्त को आखिर क्या है, जो कमलनाथ ने छुट्टी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिख दी चिट्ठी

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर 9 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने यह अवकाश समाप्त कर दिया था। आइए जानते हैं आखिर क्या है 9 अगस्त को...

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Khushbu Rawal Published on: July 25, 2024 19:02 IST
kamal nath mohan yadav- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कमलनाथ और मोहन यादव

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। बता दें कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश समाप्त कर दिया था।

कमलनाथ ने कहा कि अवकाश समाप्त करने से आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। अवकाश घोषित करने के साथ ही हर विकासखंड में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जा सके इसके लिए हर विकासखंड को एक निश्चित राशि भी सरकार द्वारा दी जाए।

कमलनाथ ने पत्र में क्या लिखा?

अपने पत्र में कमलनाथ ने लिखा है कि ‘संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण विश्व दिनांक 09 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस” के रूप में मनाता है। आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बढ़ावा देने, आदिवासी समाज की उपलब्धियों एवं उनके योगदान को स्वीकार करने, आदिवासी संस्कृति के उन्नयन एवं उसे विश्व के समक्ष लाने के उद्देश्य से इस दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। दिनांक 09 अगस्त को सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी समुदाय एवं संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते हैं, जिसमें सांस्कृतिक, शैक्षणिक व अन्य आयोजन सम्मिलित है।’

आगे उन्होंने लिखा है, ‘मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में “विश्व आदिवासी दिवस” को भव्यता एवं समारोहपूर्वक मनाया था तथा इस दिवस पर प्रदेश में मेरे द्वारा सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया था ताकि सभी वर्गों के लोग आदिवासी दिवस के आयोजनों में सम्मिलित हो सकें और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहभागी बनें। किन्तु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा “विश्व आदिवासी दिवस” के अवकाश को समाप्त कर दिया गया, जिससे आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है।’

यह भी पढ़ें-

पानी में डूबे ट्रैक पर आगे-आगे रेलवे कर्मचारी, पीछे-पीछे ट्रेन, MP में सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

रात में 'चुड़ैल' बनकर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को डराने वाली छात्रा पर एक्शन, हॉस्टल में हुई No Entry

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement