मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ क्या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं? राजनीतिक गलियारों में यह सवाल चर्चा का केंद्र बन गया है। केवल कमलनाथ ही नहीं उनके बेटे नकुलनाथ के भी भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आ रही है। इस बीच मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब बयान दिया है। जातू पटवारी ने बयान देते हुए क हा कि कुछ दिनों से मीडिया में कमलनाथ को लेकर खबरे चल रही हैं। 70 के दशक में दो भाइयों की जोड़ी फेमस हुई थी। वो जोड़ी थी संजय गांधी की और कमलनाथ की।
जीतू पटवारी ने कही ये बात
जातू पटवारी ने कहा कि तब से कांग्रेस की विचारधारा संजय, राजीव, सोनिया, राहुल जी के साथ उनकी केमिस्ट्री को हमने देखा है। 80 में इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा कहा था। 7 साल से कमलनाथ जी मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ विपक्ष की भूमिका निडरता से निभा रहे हैं। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में गिराई थी, तब भी तमाम कार्यकर्ता कमलनाथ जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ थे। सपने में भी विचार नहीं आ सकता है कि इंदिरा का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। ये सब अफवाह है। राज्यसभा भेजने के लिए अशोक सिंह का नाम कमलनाथ ने ही दिया था।
क्या कमलनाथ भाजपा में होंगे शामिल?
दरअसल कमलनाथ ने अपनी दो रैलियों में बयान दिया था, जिसके बाद से यह कयासबाजी शुरू हो गई कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दरअसल उमरेठी की एक सभा में उन्होंने कहा कि मैं अपनी आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा के नए विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा। आपका प्यार और विश्वास मुझे शक्ति देता है। वही प्यार और विश्वास मुझे मेरी आखिरी सांस तक मिलता रहे। वहीं दमुआ की सभा में उन्होंने कहा, 'अंतिम सांस तक हम सब मिलकर (छिंदवाड़ा के लोग) रहेंगे और विकास की एक नई यात्रा शुरू करेंगे। आपके प्यार और विश्वास ने जो मुझे शक्ति दी। उसी के कारण यह सब संभव हुआ। आपका प्यार और विश्वास मुझे हमेशा मिलता रहे। बल और शक्ति मिलती रहे।'