Highlights
- मां काली विवाद में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन
- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज
- मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज
Kaali Movie Poster Controversy: मां काली विवाद में मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा है कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महुआ मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए है।
महुआ मोइत्रा ने TMC को ट्विटर पर कर दिया था अनफॉलो
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। इसकी वजह मां काली पर दिए उनके एक विवादास्पद बयान के बाद पार्टी और उनके बीच हुई तनातनी बताई जा रही है। दरअसल महुआ मोइत्रा ने बीते दिनों मां काली पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह उन्हें एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में देखती हैं। हालांकि उनके इस बयान को टीएमसी का समर्थन नहीं मिला, बल्कि ममता बनर्जी की पार्टी ने इस पर बकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पार्टी उनके इस बयान का समर्थन नहीं करती है।
इसके बाद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'जय मां काली! बंगाली देवी की पूजा बिना किसी डर के और बिना किसी तुष्टीकरण के करते हैं।'
कहां दिया था विवादित बयान
दरअसल महुआ मोइत्रा ने मां काली पर विवादित बयान एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। महुआ मोइत्रा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप भगवान को कैसे देखते हैं। महुआ ने कहा था, 'अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं आप उत्तर प्रदेश में जाएं और वहां किसी को प्रसाद के रूप में व्हिस्की दें तो उसकी भावनाएं आहत हो सकती हैं।