Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन पहले बेटा भी हुआ था संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन पहले बेटा भी हुआ था संक्रमित

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सिंधिया को पहले भी कोरोना हो चुका है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Apr 17, 2023 22:28 IST, Updated : Apr 17, 2023 22:40 IST
Jyotiraditya Scindia
Image Source : ANI/FILE ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सिंधिया को पहले भी कोरोना हो चुका है। 4 दिन पहले सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं।'

गौरतलब है कि परसों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में भाजपा के एक सम्मेलन में शामिल थे, जहां उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी शामिल थीं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी में तमाम कार्यक्रमों में मास्क पहने हुए दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: 

अतीक अहमद-अशरफ मर्डर केस: हमलावरों को इस हिस्ट्रीशीटर ने दिए थे आधुनिक हथियार, पूछताछ में उगली सच्चाई 

दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर गरमागरमी! उपराज्यपाल ने केजरीवाल को लेटर लिखकर दी ये चेतावनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement