भोपाल। ट्विटर प्रोफाइल से ‘BJP’ हटाए जाने के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं उन सभी अटकलों को उन्होंने निराधार बताया है और मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से ‘BJP’ हटाया था जिसके बाद उनको लेकर कई तरह की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बढ़ती अटकलें देखते हुए कृष्णा राठोर नाम के एक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट किया गया, “श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के बारे में मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार है। सिंधिया जी ने अपने टि्वटर बायो में कोई चेंज नहीं किया है, पहले भी उनके बायो में क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक ऐड था और आज भी वही है।” ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस ट्वीट को अपने हेंडल से रीट्वीट किया है।
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हेंडल से एक और ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, “मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए सभी प्रभारियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का अनुभव और कार्यकर्ताओं की मेहनत भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेगा।”
मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 24 प्रभारियों के नाम घोषित किए हैं जो 24 विधानसभा सीटों में चुनाव का कामकाज देखेंगे।