Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. उज्जैन में बाल-बाल बचे सिंधिया, महाकाल की शाही सवारी के दौरान हादसा

उज्जैन में बाल-बाल बचे सिंधिया, महाकाल की शाही सवारी के दौरान हादसा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 8:03 IST
Jyotiraditya Scindia narrowly escapes as railing falls down at Ram ghat after Mahakal palki poojan
Image Source : TV GRAB Jyotiraditya Scindia narrowly escapes as railing falls down at Ram ghat after Mahakal palki poojan

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए। सिंधिया राणाजी की छतरी से रामघाट की ओर निकल रहे थे, तभी उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस धक्का-मुक्की में घाट के पास सीमेंट की रेलिंग गिर गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

Related Stories

सिंधिया सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहे। वे उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए। बताया गया है कि सिंधिया यहां राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे। वे सीढ़ियां उतर रहे थे, तभी किनारे की रेलिंग भीड़ के दबाव के कारण टूट गई। उस समय सिंधिया उस जगह से महज कुछ फुट की दूरी पर थे।

सिंधिया और रेलिंग के बीच सुरक्षाकर्मी था। रेलिंग टूटने पर सिंधिया कुछ देर के लिए ठिठके भी, मगर उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने रेलिंग के मलबे को उनकी तरफ गिरने से रोका। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

दरअसल, सोमवार को उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी निकाली गई थी। महाकाल पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उज्जैन में सावन भादो मास की इसी मुख्य शाही सवारी में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने रामघाट पर जाकर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल शाही सवारी में शामिल होते हैं, क्योंकि महाकाल मंदिर से सिंधिया परिवार का काफी पुराना संबंध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement