भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। ज्योतिरादित्य ने ये हमला राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कहते हैं कि राजीवा गांधी ने बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया, दूसरी तरफ शशि थरूर कहते हैं कि उन्होंने ताला नहीं खुलवाया। कांग्रेस खुद नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया था और क्या नहीं।
कमलनाथ ने कही थी ये बात
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 11 ईंटें भेजने की बात कही थी। कमलनाथ ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्ष 1985 में इसकी शुरुआत की थी और वर्ष 1989 में उन्होंने इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने दावा किया था, ‘‘राजीव गांधी जी के कारण ही राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है। आज राजीव जी होते तो यह सब देखते।’’