Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. गरियाबंद में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, SOG व CRPF ने ढेर किए 3 नक्सली; बढ़ सकती है संख्या

गरियाबंद में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, SOG व CRPF ने ढेर किए 3 नक्सली; बढ़ सकती है संख्या

गरियाबंद के जंगल में CRPF और SOG की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है, सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है और मुठभेड़ जारी कर रखा है। अबतक 3 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 03, 2025 18:58 IST, Updated : Jan 03, 2025 18:58 IST
MP
Image Source : SCREENGRAB जंगल में तलाशी कर रहे सुरक्षाबल

गरियाबंद के कांडसर-सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है, बताया जा रहा कि ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस ऑपरेशन को गरियाबंद पुलिस, उड़ीसा की SOG व सीआरपीएफ का संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया है। अब भी लगातार नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा कि कई नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है।

बढ़ सकती है मरने वाले नक्सलियों की संख्या

बता दें कि गरियाबंद जिले की पाँच, उड़ीसा SOG की पाँच व सीआरपीएफ की टीम ऑपरेशन का हिस्सा हैं। इस ऑपरेशन पर गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा व उड़ीसा SOG व सीआरपीएफ के अफसर नजर बनाए हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह मुठभेड़ में 1 नक्सली का शव बरामद हुआ है वहीं 3 हथियार भी मिले हैं और फिर करीब 4 बजे तक दो अन्य नक्सलियों के शव व हथियार बरामद हुए हैं। कहा जा रहा कि अब भी मारे गए और नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

मिला था इनपुट

यह इंदागांव थाना क्षेत्र के आने वाले जंगल के बीच का घटना बताया जा रहा है। आज देर रात से ही सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच में मुठभेड़ शुरू हुआ। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस जगंल में करीब 25 नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद गरियाबंद पुलिस, उड़ीसा की SOG व सीआरपीएफ ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

350 सुरक्षाबलों ने घेरा जंगल

बताया गया कि करीबन 25 की संख्या में नक्सलियों का वहां पर जमावड़े का इनपुट कल शाम को ही मिल गया था जिस पर एक्शन लेते हुए देर रात से ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गा। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के कमांडिंग अफसर राम विजय मिश्रा लीड कर रहे हैं। ऑपरेशन में करीब 350 पुलिस फोर्स शामिल हैं, जो जंगल को चारों तरफ से घेरे हुए हैं जिसमें कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ बटालियन भी शामिल हैं।

(गरियाबंद से सिकंदर अली की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement