Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 22 साल की स्कूल टीचर से रेप, वारदात से आहत पीड़िता ने खाया जहर; आरोपी का नाम बताते-बताते तोड़ दिया दम

22 साल की स्कूल टीचर से रेप, वारदात से आहत पीड़िता ने खाया जहर; आरोपी का नाम बताते-बताते तोड़ दिया दम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 22 साल की स्कूल टीचर ने आत्महत्या कर ली। शनिवार की शाम वह अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी कि तभी एक 55 साल के शख्स ने चाकू की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 29, 2024 7:54 IST, Updated : Oct 29, 2024 7:54 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक अधेड़ द्वारा 22 साल की स्कूल टीचर से रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी जिस वजह से पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय आरोपी ओमकार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चाकू की नोक पर किया रेप

सिहोरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुरील ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर 26 अक्टूबर (शनिवार) को अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी कि तभी जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिहोरा में आरोपी ने उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि पटेल ने चाकू दिखाकर टीचर का यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घर पहुंचने के बाद व्यथित टीचर ने जहरीला पदार्थ खा लिया और रविवार देर रात सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत से पहले डॉक्टर को बताई आपबीती

मृतका के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि पीड़िता घर आकर अपने कमरे में चली गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो घरवालों को संदेह हुआ। इसके बाद पीड़िता को आवाज दी गई, लेकिन वह बाहर नहीं आई।

पीड़िता की हालत देख कर परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चला लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि युवती अस्पताल में जब होश में आई तो उसने आरोपी की पहचान बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

चावल में मिला देती थी ब्लड कैंसर की दवा, पति को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, मकसद ऐसा कि जानकर हिल जाएंगे

शर्मनाक! मंगेतर को बांधकर उसके सामने ही युवती से किया गैंगरेप, लूट लिए 48 हजार रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement