Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. अफेयर में रोड़ा बन रही थी प्रेग्नेंट पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए पति ने यूं खेला खूनी खेल; कांप उठेगी रूह

अफेयर में रोड़ा बन रही थी प्रेग्नेंट पत्नी, रास्ते से हटाने के लिए पति ने यूं खेला खूनी खेल; कांप उठेगी रूह

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हुए गर्भवती महिला के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट के लिए की गई हत्या की कहानी मनगढ़ंत निकली और हत्या का आरोपी पति ही निकला। उसने अपने तीन दोस्तों को 60 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: May 06, 2024 18:05 IST
आरोपी पति शुभम चौधरी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आरोपी पति शुभम चौधरी और मृतका

मध्य प्रदेश के जबलपुर के जिले के माढ़ोताल थाना इलाके में शनिवार रात गर्भवती महिला की हत्‍या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर द‍िया। लूट और हत्‍या की साज‍िश का मास्‍टरमाइंड पति ही निकला, उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर साज‍िश रची और वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, पत्नी अपने पति के अवैध संबंध को लेकर विरोध करती थी और इसी बात से परेशान होकर पति ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

जानिए पूरा मामला

कजरवारा का रहने वाला शुभम चौधरी का टेंट हाऊस का काम है। शनिवार शाम वह अपनी गर्भवती पत्नी 28 वर्षीय रेशमा चौधरी के साथ उसके मायके जाने के लिए बुलेरो वाहन में निकला था। दोनों पहले जीसीएफ स्थित पाटबाबा मंदिर पहुंचे। वहां से मदर टेरेसा नगर स्थित रेशमा के मायके के लिए रवाना हुए। इसी बीच शुभम ने दूसरी लड़की के प्यार के चक्कर में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति शुभम चौधरी ने इस घटना को लूट और हत्या करने की प्लानिंग बना ली थी।

कहानी गढ़ी- लुटेरों ने मार डाला, मोबाइल लूटा

शुभम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे शमशान घाट रोड पुल के पास पहुंचे ही थे कि अंधेरे में चार युवकों ने उन्हें रोका। दो ने उसके सिर पर ईंट से वार किए। मोबाइल लूटा। वहीं दो ने रेशमा की हत्या की और लूटपाट व पथराव कर भाग निकले। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार जानलेवा हमला और लूट की घटना के बाद शुभम रेशमा को सीधे अस्पताल ले जाने की बजाय ससुराल ले गया। यहीं से पुलिस का संदेह गहराया। पुलिस ने उसकी कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स खंगाली तो पता चला कि उसके एक युवती से सम्बंध है जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ा।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

बता दें कि जबलपुर पुलिस के द्वारा इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी पति शुभन चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तब सारा सच सामने आ गया। इसके बाद उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम चौधरी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 2 महीने पहले से ही अपनी पत्नी की हत्या करने का प्लान बना लिया था। इसको लेकर बाकायदा अपने दोस्तों को उसने 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।

प्लान के मुताबिक जब शुभम चौधरी अपनी पत्नी रेशमा चौधरी को उसके मायके ले जा रहा था। उसी दौरान उसने तीन दोस्तों को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। जैसे ही मरघटाई रोड के पास वह पहुंचे तो उसके तीनो दोस्तों ने रेशमा का गला गमछे से घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटनाक्रम को लूट दिखाने के लिए उसका पर्स और मंगलसूत्र छीनकर तीनों फरार हो गए। घटना के बाद जांच के दौरान संदेह होने पर पर जब शुभम से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपनी पत्नी की हत्या दोस्तों के साथ मिलकर करना कबूल किया।

(रिपोर्ट- देबजीत देब)

यह भी पढ़ें-

डायन का शक था...देवर ने भाभी की ले ली जान, हत्या के बाद फैली सनसनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement