Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भीड़ में मौजूद एक ही शख्स की शर्ट पर बार-बार भिनभिना रही थीं मक्खियां, फिर पुलिस ने यूं सुलझाया मर्डर केस

भीड़ में मौजूद एक ही शख्स की शर्ट पर बार-बार भिनभिना रही थीं मक्खियां, फिर पुलिस ने यूं सुलझाया मर्डर केस

एक हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस के पास न तो कोई सुराग था और न ही गवाह। लेकिन मक्खियों की मदद से पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 05, 2024 21:20 IST
jabalpur police- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने हत्या का एक मामला, 19 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति के कपड़ों पर लगी मक्खियों की मदद से सुलझा लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ASP सोनाली दुबे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध की पहचान धरम ठाकुर के रूप में हुई है और उसे रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने चाचा मनोज ठाकुर उर्फ ​​मन्नू (26) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भीड़ में मौजूद आरोपी की आंखें थीं लाल  

उन्होंने बताया कि पीड़ित 30 अक्टूबर की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव देवरी टपरिया गांव के एक खेत में पड़ा मिला। दुबे ने बताया कि आरोपी वह आखिरी व्यक्ति था जिसे चरगावां इलाके के बाजार में पीड़ित के साथ देखा गया था। चरगावां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि हत्या स्थल पर भीड़ में मौजूद आरोपी की आंखें लाल थीं और उसके सीने पर कुछ निशान दिखाई दे रहे थे।

शर्ट पर भिनभिना रहीं थी मक्खियां, जांच में खून मिला

उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करते समय मैंने देखा कि उसके कुछ कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई थीं, जिससे खून के धब्बे होने का संदेह हुआ। हालांकि उसके पहने हुए गहरे रंग के कपड़ों में खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे।’’ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद फोरेंसिक टीम से आरोपी के कपड़ों की जांच कराई और पता चला कि उन पर खून के धब्बे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले तो खुद को निर्दोष बताया लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

शराब और चिकन पार्टी पर खर्चे को लेकर हुआ विवाद

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी को आखिरी बार मृतक के साथ चरगावां के बाजार में देखा गया था, जहां उन्होंने शराब और ‘चिकन’ खरीदा था। बाद में उन सामग्री पर खर्च की गई धनराशि को लेकर उनमें विवाद हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित पर कीलें लगी किसी चीज से हमला किया और भाग गया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वाराणसी में बिजनेसमैन ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली से उड़ाया, ज्योतिषी के कहने पर किया कांड!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement