मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में भर्ती एक अधेड़ ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अधेड़ मरीज अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती था। इलाज के बाद जैसे ही वह खिड़की के पास जाने लगा, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे रोका, लेकिन जिंदगी से परेशान अधेड़ मरीज ने दूसरी मंजिल पर जाकर खिड़की से छलांग लगा दी।
अन्य मरीज के परिजनों की सूचना पर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ ने जमीन पर पड़े खून से लथपथ अधेड़ मरीज को दोबारा इलाज के लिए भर्ती किया। घटना की सूचना पुलिस थाना लालबाग को दी गई। फिलहाल मरीज का इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के टीआई अमित सिंह जादौन ने बताया कि अधेड़ मरीज को बुधवार सुबह ही जीआरपी पुलिस ने पटरियों के पास घायल अवस्था में पाए जाने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल मरीज की पहचान रामशरण पिता खुशीलाल निवासी सीहोर जिला मप्र के रूप में हुई है।
मरीज पर रखी जा रही निगरानी
पुलिस का कहना है जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसके द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ट्रेन से भी कूदकर उसने जान देने की कोशिश की होगी। फिलहाल मरीज बोलने की स्थित में नहीं है। उसका इलाज किया जा रहा है। उस पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि फिर से वह यह कदम नहीं उठा सके। घायल के होश में आने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी और कारणो का पता लगाया जाएगा कि आखिर यह अपनी जान देने पर क्यों तुला है।
दूसरी मंजिल पर आकर लगाई छलांग
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर ने बताया कि रामशरण नामक मरीज जिसे रेलगाड़ी से गिरने से घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उसके साथ जीआरपी का जवान था। जैसे ही जीआरपी पुलिस का जवान एमएलसी केस की कार्रवाई करने पुलिस चौकी गया, घायल भर्ती मरीज ने तीसरी मंजिल की गैलरी से कूदने की कोशिश की, जिसे ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय ने रोका, लेकिन मरीज ने तेजी से नीचे उतरकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पहले से ही घायल मरीज का पैर फ्रैक्चर है। मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, हालत गंभीर बनी हुई है। (रिपोर्ट- शारिक अख्तर दुररानी)
ये भी पढ़ें-
10 दिन के बाद रांची पहुंचे चंपई सोरेन, बताया- क्यों बीजेपी में जाने का लिया फैसला?
इंस्टाग्राम से दोस्ती में लुट गई युवती, ब्लैकमेल होने पर लाखों रुपये के गहने दिए, पकड़ा गया आरोपी