Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लड़की के साथ संदिग्ध हालत में दिखा छात्र, सब इंस्पेक्टर ने दरवाजा खटखटाया तो चढ़ा दी कार

लड़की के साथ संदिग्ध हालत में दिखा छात्र, सब इंस्पेक्टर ने दरवाजा खटखटाया तो चढ़ा दी कार

गश्त कर रहे उपनिरीक्षक गजानंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार का दरवाजा खटखटाया, तभी उस छात्र ने कार को तेजी से दौड़ा दिया, जिसकी चपेट में उप-निरीक्षक गजानंद आ गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 16, 2023 21:01 IST, Updated : Feb 16, 2023 21:04 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर ही कार चढ़ा दी। यह वाकया तब हुआ जब सब इंस्पेक्टर को छात्र एक लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालत में दिखा। 

गश्त कर रहे थे उपनिरीक्षक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजाजी नगर इलाके में सुबह के वक्त क्लास 12वीं का छात्र एक लड़की के साथ संदिग्ध स्थिति में कार में बैठा था, इस दौरान गश्त कर रहे उपनिरीक्षक गजानंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार का दरवाजा खटखटाया, तभी उस छात्र ने कार को तेजी से दौड़ा दिया, जिसकी चपेट में उप-निरीक्षक गजानंद आ गए।

कार संदिग्ध हालत में दिखी

बताया गया है कि सुबह के वक्त गजानन पुलिस वैन से गश्त पर थे, तभी उन्हें एक कार संदिग्ध हालत में दिखी। कार द्वारा उप-निरीक्षक को टक्कर मारे जाने की जानकारी वायरलेस सेट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई और कार का पीछा किया गया, तो छात्र की गाड़ी एक गड्ढे में फंस गई और उसे पकड़ लिया गया। 

अस्पताल में चल रहा इलाज

यह छात्र एक व्यापारी का बेटा बताया जा रहा है। वहीं लड़की उसके साथ ही पढ़ती है। उप-निरीक्षक को चोट आई और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

"अगर पायलट सीएम फेस तभी राजस्थान में सत्ता रिपीट" कांग्रेस विधायक के बयान से चर्चा गर्म

हरियाणा: भिवानी में दो लोगों को गाड़ी में डालकर जिंदा जलाया, भरतपुर से हुआ था अपहरण, ओवौसी बोले- गौ रक्षक हैं मुजरिम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement