Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ये कैसी मजबूरी! शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को माता-पिता ने गुजरात में बेचा, भागकर वापस आई पीड़िता, 6 गिरफ्तार

ये कैसी मजबूरी! शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को माता-पिता ने गुजरात में बेचा, भागकर वापस आई पीड़िता, 6 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि इस मामले में गुजरात के 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पीड़ित नाबालिग लड़की के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को गुजरात भी भेजा गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 15, 2024 22:50 IST, Updated : Nov 16, 2024 6:28 IST
शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को बेचा
Image Source : FILE PHOTO शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को बेचा

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर की 17 वर्षीय लड़की को शादी के नाम पर गुजरात के एक व्यक्ति को बेच दिया गया। अपनी ही नाबालिग बेटी को बेचने के आरोप में शुक्रवार को एक दम्पति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

1.80 लाख रुपये में किया सौदा

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (DCP) ऋषिकेश मीणा ने बताया कि शहर की एक महिला ने शादी कराने के नाम पर 17 वर्षीय लड़की का गुजरात के एक व्यक्ति से 1.80 लाख रुपये में कथित रूप से सौदा कर दिया। 

गोदाम में रखकर नाबालिग से दुष्कर्म

उन्होंने बताया, 'लड़की ने हमें आपबीती सुनाई कि व्यक्ति ने उसे गुजरात के एक गोदाम में दो दिन रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की उसके चंगुल से जैसे-तैसे छूट कर इंदौर लौटी।' डीसीपी ने कहा कि लड़की द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

गुजरात भेजी गई पुलिस की एक टीम 

डीसीपी मीणा ने कहा कि लड़की को कथित तौर पर बेचने वाली महिला और उसके पति के साथ ही उन चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसे गुजरात के व्यक्ति के पास ले गए थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस की टीम गुजरात भेजी गई है। 

आगे की जांच के लिए SIT का गठन 

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली है, जिसके जरिये लड़की को गुजरात ले जाया गया था। उन्होंने बताया, 'संगठित अपराध और मानव तस्करी के पहलुओं पर विस्तृत छानबीन के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। हम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।'

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement