Thursday, January 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर के मॉल-रेस्टोरेंट में राम मंदिर नहीं लगाने पर आग बबूला हुए महापौर, कह दी ये बात

इंदौर के मॉल-रेस्टोरेंट में राम मंदिर नहीं लगाने पर आग बबूला हुए महापौर, कह दी ये बात

इंदौर में महापौर ने तमाम मॉल, रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर भार्गव ने कहा कि इंदौर वालों को जवाब देना भी आता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2024 22:52 IST, Updated : Jan 08, 2024 22:54 IST
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव
Image Source : IANS इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। वैदिक धार्मिक रीति रिवाज और अनुष्ठान के बाद रामलला अपने गर्भगृह में 22 जनवरी को प्रतिष्ठित होंगे। इस मौके पर विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तमाम मॉल, रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर भार्गव ने ना केवल नाराजगी जताई, बल्कि कहा है कि इंदौर वालों को जवाब देना भी आता है।

राम मंदिर की प्रतिकृति नहीं लगाने पर आपत्ति

महापौर भार्गव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सारे मॉल्स, रेस्टोरेंट और संस्थानों से हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था। कई लोगों के मन में यह विषय था, तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी और अभी भी कई जगह सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं। वो लगाने से अगर आपको आपत्ति नहीं है, तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

"राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो..."

उन्होंने आगे कहा यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है। भार्गव ने कहा कि यह राम जी का काम है। रामराज्य का काम है। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वो प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है।

- IANS इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement