Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'हिंदू त्योहारों पर भगवा पहनकर जाते हो', इंदौर में सांता क्लॉज बनकर निकले डिलीवरी बॉय की बीच सड़क पर उतरवा ली ड्रेस

'हिंदू त्योहारों पर भगवा पहनकर जाते हो', इंदौर में सांता क्लॉज बनकर निकले डिलीवरी बॉय की बीच सड़क पर उतरवा ली ड्रेस

क्रिसमस के दिन जोमैटो की तरफ से अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए कहा गया था। इसी के चलते एक डिलीवरी बॉय यह ड्रेस पहनकर निकला ही था कि रास्ते में उस पर हिंदू संगठन के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वहीं रोक लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 26, 2024 8:16 IST, Updated : Dec 26, 2024 8:16 IST
delivery boy in santa claus dress
Image Source : INDIA TV डिलीवरी बॉय से उतरवाई सांता क्लॉज की ड्रेस

देशभर में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोग चर्च में एकत्र हुए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। लेकिन इंदौर शहर में इस मौके पर एक अजीब घटनाक्रम सामने आया। क्रिसमस पर ग्राहकों को खुश करने के लिए एक डिलीवरी बॉय को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करना भारी पड़ गया। फूड डिलीवरी सर्विस के एक डिलीवरी बॉय ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर काम शुरू किया, लेकिन उसे रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और ड्रेस उतरवाने की मांग की।

हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है।

Zomato ने डिलीवरी स्टाफ को दिया था निर्देश

दरअसल, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन फूड डिलीवरी करने वाली प्लेटफॉर्म जोमैटो की तरफ से अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए कहा गया था। इसी के चलते एक डिलीवरी बॉय यह ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए निकला था। हालांकि रास्ते में उस पर हिंदू संगठन के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वहीं रोक लिया। संगठन के एक शख्स ने डिलीवरी बॉय से पूछा कि क्या हिंदू त्योहारों में भगवा कपड़े पहनकर डिलीवरी करते हो? उन्होंने आगे पूछा जब हिंदू त्योहार होते हैं, क्या तब भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो?

देखें वीडियो-

क्या बोला डिलीवरी बॉय?

जोमैटो कंपनी के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस के दिन संता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर धार्मिक संदेश देने की बात है तो हिंदू त्योहारों के दौरान भी ऐसे ही संदेश दिए जाने चाहिए, न कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर। उनका सवाल था कि जब हिंदू त्योहार होते हैं, तब भगवा या श्रीराम बनकर संदेश देने क्यों नहीं जाते।

(रिपोर्ट- भारत पाटिल)

यह भी पढ़ें-

क्रिसमस के दिन गोवा में दिल दहलाने वाला हादसा, समुद्र में पलट गई पर्यटकों से भरी नाव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement