Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Coronavirus : इंदौर में पिकनिक स्थल पहुंचने वालों को गिरफ्तार किये जाने के आदेश

Coronavirus : इंदौर में पिकनिक स्थल पहुंचने वालों को गिरफ्तार किये जाने के आदेश

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में हाल के दिनों में इस महामारी के मामलों की तादाद में उछाल से सतर्क प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन लोगों के पिकनिक स्थल जाने पर रोक लगा दी है। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 11, 2020 18:03 IST
Coronavirus : इंदौर में पिकनिक स्थल पहुंचने वालों को गिरफ्तार किये जाने के आदेश - India TV Hindi
Image Source : INDORE.NIC.IN Coronavirus : इंदौर में पिकनिक स्थल पहुंचने वालों को गिरफ्तार किये जाने के आदेश 

इंदौर (मध्यप्रदेश): देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में हाल के दिनों में इस महामारी के मामलों की तादाद में उछाल से सतर्क प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन लोगों के पिकनिक स्थल जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह ने शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया कि जिले के सभी पिकनिक स्थल आगामी आदेश तक सप्ताह के सातों दिन बंद रहेंगे और प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन कर वहां तफरीह के लिये पहुंचने वाले लोगों को संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया जायेगा। 

अधिकारियों ने बताया कि मॉनसूनी बारिश के बीच पिछले कुछ दिनों से जिले के पातालपानी, चोरल, कालाकुंड और अन्य पिकनिक स्थलों में सैलानियों की खासी भीड़ देखी जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश में कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा गया, "यह भी देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा घरों और फार्म हाउसों में पार्टियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शामिल लोग शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं और वे मास्क पहनने की सावधानी भी नहीं रख रहे हैं।" 

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार हर रविवार को इंदौर समेत सभी 52 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इस बीच, इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 89 नये मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 5,176 पर पहुंच गयी है। 

जिले में अब तक कुल 261 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 3,956 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिले में कोविड-19 के रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या में इजाफा देखा गया है, जिसके बाद इस महामारी से संघर्ष के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement