Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर
  4. इन्दौर में Covid-19 के 42 नए मामले आए सामने, मध्‍य प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या हुई 980

इन्दौर में Covid-19 के 42 नए मामले आए सामने, मध्‍य प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या हुई 980

प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले 55 लोगों में सबसे अधिक 39 मरीज इन्दौर के थे।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 16, 2020 10:10 IST
Coronavirus in MP: COVID-19 cases in Indore rise to 586
Coronavirus in MP: COVID-19 cases in Indore rise to 586

भोपाल। मध्य प्रदेश के इन्दौर में कोराना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 980 हो गए हैं। इन्दौर में बुधवार रात 42 नए मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात इन्दौर में दो संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 39 लोगों की जान इन्दौर में ही गई है। प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के आगर मालवा और अलीराजपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मरीज मिले थे।

उन्होंने बताया कि 42 नए मामले मिलने के बाद इन्दौर में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले 55 लोगों में सबसे अधिक 39 मरीज इन्दौर के थे। इसके अलावा भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा व देवास में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 65 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहां अब तक 290 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां सख्त लॉकडाउन लागू करने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। indore News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement