MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी। इस बीच मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर जनता की राय जानने के लिए इंडिया टीवी सीएनएक्स ने ओपिनियन पोल का आयोजन किया। इस ओपनियन पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले आएं हैं। जनता से यह सवाल किया गया कि किस सरकार का कामकाज उन्हें अच्छा लगा? इसके जवाब में 47 फीसदी लोगों ने भाजपा और 37 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के शासनकाल को अच्छा कहा। वहीं 7 फीसदी लोगों ने कहा कि दोनों अच्छे थे और 11 फीसदी लोगों ने कहा कि दोनों का शासनकाल खराब था।
किसके साथ महिला और पुरुष वोटर
अगर पुरुष व महिला वोटरों की बात करें तो 43 फीसदी पुरुष वोटर भाजपा के साथ हैं। 44 फीसदी पुरुष वोटर कांग्रेस और 13 फीसदी पुरुष वोटर अन्य के साथ हैं। वहीं महिला वोटर की बात की जाए तो भाजपा के साथ 46 फीसदी, कांग्रेस के साथ 41 फीसदी और अन्य के साथ 13 फीसदी महिला वोटर्स हैं।
शहरी और ग्रामीण वोटरों का मिजाज
अगर शहरी वोटरों के वोट शेयर की बात की जाए तो भाजपा के साथ 45 फीसदी, कांग्रेस के साथ 43 फीसदी और अन्य के साथ 12 फीसदी वोटर हैं। वहीं ग्रामीण वोटरों की बात करें तो भाजपा के साथ 44 फीसदी, कांग्रेस के साथ 12 फीसदी और अन्य के साथ 14 फीसदी देहाती वोटर्स हैं।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ओपनियन पोल में जब लोगों से ये पूछा गया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान को 44 फीसदी, कमलनाथ को 39 फीसदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9 फीसदी और दिग्विजय सिंह को 2 फीसदी वोट शेयर मिले हैं। वोटों के शेयर और सीटों के गणित को देखकर ऐसा लगता है कि या तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी या फिर मध्य प्रदेश में फिर से मैच ड्रॉ हो सकता है।